Arya P.G. College, Panipat

शोध पत्र लेखन सर्टिफिकेट क़ोर्स के तीसरे दिन रिसर्च डिजाइन के विषय में बताया गया


Image
आर्य पीजी कॉलेज, पानीपत वेद विज्ञान रिसर्च सेंटर, हैदराबाद व ओकरी इंडिया, मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में मासिक शोध पत्र लेखन सर्टिफिकेट क़ोर्स शुरू किया गया। पहले सप्ताह के मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ. थिरुमाला राव वाइस प्रिंसिपल आई.आई.एम.सी हैदराबाद रहे।
डॉ. थिरुमाला राव ने कोर्स के तीसरे दिन रिसर्च डिजाइन कैसे किया जाता है झ्स पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि रिसर्च डिजाइन करना भी एक कला है , उन्होंने कहा कि अगर हमारी रिसर्च की डिजाइनिंग सही नहीं होती है तो इससे हमारे रिसर्च के अगले कार्यों में बाधाऐं उत्पन्न होनी आरंभ हो जाएंगी।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता के साथ साथ सभी प्रतिभागियों का भी स्वागत किया । उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार का कोर्स उन सभी रिसर्च स्कोलर के लिए काफी फायदेमंद साबित होगा जो वर्तमान में पीएचडी कर रहे हैं और जो विद्यार्थि भविष्य में पीएच.डी करने की प्लानिंग कर रहे हैं।
एफडीपी सैल के समन्यवक प्रो. पंकज चौधरी ने बताया की इस तीस दिवसीय कोर्स के लिए लगभग सौ लोगों ने अपना नाम पंजिकृत करवा लिया है।
इस अवसर पर प्रो. प्रिया शर्मा, विकास काठपाल समेत अन्य मौजूद रहे।