Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज मे शुरु हुआ शोध पत्र लेखन सर्टिफिकेट क़ोर्स


Image
आर्य पीजी कॉलेज पानीपत वेद विज्ञान रिसर्च सेंटर, हैदराबाद व ओकरी इंडिया,मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में मासिक शोध पत्र लेखन सर्टिफिकेट क़ोर्स शुरू किया गया। पहले सप्ताह के मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ थिरुमाला राव वाइस प्रिंसिपल आई.आई.एम.सी हैदराबाद रहे। उन्होंने पहले दिन रिसर्च या होता है,किस तरह से रिसर्च किया जाता है,रिसर्च डिजाइन,सैंपल डिजाइन आदि पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने वक्तव्य बताया कि किस तरह से रिसर्च प्रॉब्लम परिभाषित करें। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि किस तरह से डाटा का संग्रहण किया जाता है,और बताया कि सोशल साइंस में रिसर्च किस प्रकार किया जाता है शोध पत्र लिखने के लिए शीर्षक का चुनाव कैसे किया जाता है। इस अवसर पर वी.वी.आर.सी, हैदराबाद से वीएस सागर मैनेजिंग डायरेक्टर ने संस्थान से अवगत करवाया और ओकरी इंडिया,मुंबई से रिद्धि ने संस्थान व मुख्य वक्ता का परिचय करवाया।
डॉ जगदीश गुप्ता ने सभी का स्वागत किया व आर्य पीजी कॉलेज का परिचय सभी प्रतिभागियों  को करवाया। उन्होंने बताया कि रिसर्च का महत्व इस समय में किस तरह से बढ़ता जा रहा है, कॉलेज में भी रिसर्च का माहौल तैयार किया जा रहा है।इसके लिए कॉलेज में रिसर्च सैल का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया की कॉलेज में समय-समय पर संबंधित एफडीपी आयोजित करवाए जा रहे है।
उन्होंने आइक्यूएसी के समन्वयक प्रो.सतवीर सिंह,रिसर्च सेल की हेड डॉ.संतोष टिक्कू,एफडीपी सेल के समन्वयक पंकज चौधरी को इसके लिए बधाई दी। एफडीपी.के समन्वयक पंकज चौधरी ने बताया कि शोध पत्र लिखना एक कला है शोध पत्र लिखने के लिए किस तरह डाटा इकठा करें। उन्होंने वी.वी.आर.सी.हैदराबाद, ओकरी इंडिया, मुंबई से रिद्धि का आभार व्यक्त किया।  उन्होंने यह भी बताया कि सप्ताह में अलग-अलग रिसर्च पर्सन अलग-अलग विषयों पर चर्चा करेंगे हर शनिवार को एसेसमेंट टेस्ट का आयोजन भी किया जाएगा जिसे ये पता लग सके कि प्रतिभागियों ने इस कोर्स में क्या सीखा है। यह कोर्स कुल 30 घंटे का होगा  जो पाँच सप्ताह में पूरा किया जाएगा। इस कोर्स में अभी तक 74 प्रतिभागियों ने अपना नाम रजिस्टर कराया है उन्होंने बताया कि हरियाणा के किसी भी महाविद्यालय में इस तरह का कोर्स ऐसा पहली बार हो रहा है।
इस अवसर पर प्रो. प्रिया शर्मा, विकास काठपाल समेत अन्य मौजूद रहे।