Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में यूथ वल्र्ड रेड क्रास दिवस पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का करवाया गया आयोजन


Image
शनिवार को आर्य पीजी कॉलेज में यूथ रेड क्रॉस डे के अवसर पर ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का विषय वक्सीनेशन रहा। विद्यार्थियों ने बडचड कर प्रतियोगिता मे भाग  लिया। प्रयार्चा डॉ. जगदीश गुप्ता ने विजेता प्रतिभागियों को ऑनलाइन माध्यम से ही बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही कॉलेज की रेड क्रॉस इकाइ के समंवयक डॉ. विजय सिंह, प्रो. पंकज चौधरी व श्रेया बरेजा को बधाई को यूथ रेड क्रॉस दिवस पर प्रतियोगिता का सफल आयोजन करवाने पर बधाई दी।
आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में विद्यार्थिया को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं भाग लेते रहना चाहिए। ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को नया सीखने को मिलता है।
कॉलेज प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि इस की  प्रकार प्रतियोगिताओ मे विद्यार्थियों में समाज सेवा करने की भावना पैदा होती है। साथ ही उन्होंने बताया कि हर साल आठ मई को हैनरी बोनट के जन्म दिवस पर यूथ रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है। हेनरी बोनट ने लोगों में समाज सेवा करने की भावना पैदा की जिस कारण से हर साल मई के महीने में यूथ रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है।
आर्य कॉलेज की यूथ रडे क्रॉस इकाई के समंवयक डॉ. विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने समाज में ये संदेश दिया की वर्तमान समय में कोरोना से बचने के लिए हमें सरकार दवारा बताऐ गए एस ओ पी को का पालन करना चाहिए व जिन व्यक्तियों की उम्र वर्ष 18 से उपर है उनको वक्सीनेशन अवश्य करवाना चाहिए।
प्रो. पंकज चौधरी ने कहा कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही खतरनाक होती जा रही है इसे बचने का एक ही उपाए है की हम घरों मे रहे, मास्क का प्रयोग करें व सोशल डिस्टेसिंग अवश्य रखे व वक्सीनेशन अवश्य करवाऐं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में  100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने भाग लिया और पोस्टरों के जरीयें लोगों को कोरोना प्रति  जानकारी दी।

इस अवसर पर डॉ. विजय सिंह, प्रो. पंकज चौधरी व प्राध्यापिका श्रेया बरेजा मौजूद रही ।