Arya P.G. College, Panipat

नेश्नल एनिमेंट यंग रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित हुई आर्य कॉलेज की प्राध्यापिका पूनम सिंगला


Image

आर्य कॉलेज की कंप्यूटर विभाग की प्राध्यापिका पूनम सिंगला ने कोरोनाकाल में अलग अलग ऑनलाइन वेबिनारों व रिसर्च जरनल में अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए व पब्लिश भी करवाए। पूनम सिंगला की इसी मेहनत को पहचानते हुए राष्ट्रीय संस्था आई.टू.ओ.आर ने पूनम सिंगला को नेश्नल एनिमेंट यंग रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता प्राध्यापिका पूनम सिंगला को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व कंप्यूटर विभागाध्यक्ष प्रो. अदिति मित्तल को इस शानदार उपलब्धि के लिए बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आर्य महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक अलग-अलग राष्ट्रीय व अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले वेबिनारों व कॉन्फ्रेंसों, सेमिनारों तथा कार्यशालाओं में भाग लेते रहते हैं और अपने रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत करते है और यही वजह है कि कंप्यूटर विभाग की प्राध्यापिका पूनम सिंगला को आई टू ओ आर संस्था ने नेश्नल एनिमेंट यंग रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया और साथ आई टू ओ आर संस्था ने उनको लाइफ टाइम मेम्बरशिप भी दी साथ ही उन्होंने इस शानदार उपलब्धि के लिए पूरे आर्य परिवार को बधाई दी।