Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हुआ लाइव राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन


Image

शुक्रवार को आर्य पीजी कॉलेज की कैरियर गाइडेंस और प्लेसमेंट सैल, एफ..डी.पी सैल व जगननाथ प्रबंधन शिक्षा संस्थान, दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन इंटरव्यू के लिए कैसे तैयारी करें विषय पर लाइव ऑनलाइन राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन करवाया गया। वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर जगननाथ प्रबंधन शिक्षा संस्थान,  दिल्ली की व्यक्तित्व विश्लेषक और संचार कोच प्रो. ज्योति कुक्रेजा ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता प्रो. ज्योति कुक्रेजा का शब्दों के माध्यम से वेबिनार में जुडने पर स्वागत कर आभार व्यक्त किया और साथ ही कॉलेज की कैरियर गाइडेंस और प्लेसमेंट सैल की समंवयक डॉ. सोनिया सोनी, प्राध्यापिका आस्था गुप्ता व प्रों. पंकज चौधरी का वेबिनार का सफल आयोजन करवाने पर बधाई दी। कॉलेज की प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा इस प्रकार के वेबिनारों से विद्यार्थियों को नया जानने को मिलता है और विद्यार्थी ये भी जान पाते हैं की हमें अपनी मंजिल को पाने के लिए किस प्रकार से अपनी तैयारियां करनी है।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आज का वेबिनार खास तौर पर यूजी व पीजी कक्षाओं के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए आयोजित करवाया गया। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में जहां विद्यार्थियों की कक्षाऐं भी ऑनलाइन चल रही है तो ऐसी स्थितियों में कॉलेज में सेमीनार आयोजित करवा पाना संभव नहीं है तो इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के ऑनलाइन वेबिनारों का आयोजन कॉलेज द्वारा करवाया जा रहा है इससे विद्यार्थी घर बैठे बैठे ही नई नई जानकरियां हासिल कर पा रहे हैं।
मुख्य वक्ता प्रो. ज्योति कुक्रेजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि कोरोना काल में बहुत सारी कंपनीयों में वर्क फरोम होम के तहत ही काम हो रहा है तो ऐसी स्थितियों में कंपनियां अपने यहां जॉब पर रखने के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू ही कर रही हैं। ज्योति कुक्रेजा ने विद्यार्थियों बताया की ऑनलाइन साक्षात्कार में क्या क्या बातें ध्यान रखनी चाहिए। उन्होंने ऑनलाइन साक्षात्कार की खामियों के बारे में भी बताया जिससे विद्यार्थियों के अंदर नकारात्मकता आ जाती है। उन्होंने बताया कि जब आप ऑनलाइन साक्षात्कार फेस करते हैं तो आपके हाव भाव, कैमरा या वीडियो क्वालटी को कैसे सैट करना है। उन्होंने कई वैबसाइट व ऐप के बारे में भी बताया जो विद्यार्थियों की ऑनलाइन साक्षात्कार में साहयता करती हैं
कैरियर गाइडेंस और प्लेसमेंट सैल की समंवयक डॉ. सोनिया ने आज के वेबिनार को विद्यार्थियों के लिए बहुत ही फायदेमंद बताया और कहा कि विद्यार्थियों को पढाई के साथ साथ अपने संचार कौशल को बेहतर बनाने के लिए भी मेहनत करनी चाहिए।
कैरियर गाइडेंस और प्लेसमेंट सैल की समंवयक प्राध्यापिका आस्था गुप्ता ने वेबिनार में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
एफ.डी.पी सैल के समंवयक प्रो. पंकज चौधरी ने वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत कर रही प्रो. ज्योति कुक्रेजा आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि आज के वेबिनार में लगभग 650 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान समय में ऑनलाइन साक्षात्कार का प्रचलन बडता जा रहा है अत: युवाओं को संचार कौशल के साथ साथ अपने आपको तकनीकि लिहाज से भी सशक्त बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि साक्षात्कार आत्मविश्वास को विकसित करता है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि साक्षात्कार को फेस करने से पहले हमें साक्षात्कार से संबधित कुछ वीडियो भी देख लेने चाहिए और संबधित कंपनी के बारे में भी जानकारी ले लेनी चाहिए। पंकज चौधरी ने बताया कि विद्यार्थियों संख्या ज्यादा होने के कारण आज के वेबिनार को दो सर्तों में आयोजित करवाया गया।
इस अवसर पर प्राध्यापिका प्रिया शर्मा, प्रो. विकास काठपाल समेत अन्य मौजूद रहे।