Arya P.G. College, Panipat

आर्य पीजी कॉलेज में बैकिंग क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को लेकर हुआ राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन


Image

आर्य पीजी कॉलेज के एफ.डी.पी, कैरियर गाईडेंस,प्लेसमेंट सैल व एन.आई.आई.टी लिमिटेड नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में बैकिंग क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं को लेकर वेबिनार का आयोजन किया गया वेबिनार में मुख्य वक्ता तौर पर सीनियर ट्रेनिगं प्रोफे सनल फ्रांसिस डी रोज़ारियो ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने वेबिनार के मुख्य वक्ता रहे फ्रांसिस डी रोज़ारियो का शब्दों के माध्यम से स्वागत कर अभिनंदन किया व साथ ही एफ.डी.पी, कैरियर गाईडेंस, प्लेसमेंट सैल के समंवयक डॉ. सोनिया सेानी, प्राध्यापिका आस्था गुप्ता व प्रो. पंकज चौधरी को वेबिनार के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।  व एन.आई.आई.टी लिमिटेड नई दिल्ली की रिलेश्नशिप मैनेजर पूनम मनचन्दा का भी आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस वेबिनार को आयोजित करवाने में अह्म भूमिका निभाई।

आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने कहा कि कोरोना काल में कॉलेजों व स्कूलों मे सेमिनार व कॉन्फ्रसों का आयोजन नहीं हो पा रहा है, वर्तमान में अब कॉलेजों में विद्यार्थियों व प्राध्यापकों को नई-नई जानकारियों से जोडने के लिए वेबिनारों का आयोजन किया जा रहा जिससे प्राध्यापकों के साथ-साथ विद्यार्थियों को घर बैठे-बैठे ही नई-नई व हर प्रकार की जानकारियां मिलती रहती हैं। इस तरह के वेबिनार सभी के लिए जरूरी व फायदेमंद भी हैं।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि आज के बदलते परिवेश में आने वाली पीढ़ी को तकनीकियों के माध्यम से रोजगार के अवसरों के साथ जुडऩा चाहिए। उन्होनें कहा कि जिस तरह से कोरोना की दूसरी लहर चल रही है हमें घर बैठे ही इस तरह के ऑनलाइन कार्यक्रमों से जुडक़र नया सीखने को मिल रहा है।

मुखय वक्ता फ्रांसिस डी रोज़ारियो बैकिंग क्षेत्र में रोजगार की सभावनाओं को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की व पॉवर प्वाईट प्रजैंटेशन के माध्यम से उन्होंने सभी को बताया कि बैकिंग क्षेत्र में रोजगार पाने के लिए आपकों किन-किन बातों के ध्यान में रखकर तैयारी करनी चाहिए। उन्होंने बताया बैकिंग, वितीय सेवाएं व बीमा क्षेत्र में कैरियर की क्या संभावनाएं है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बैंक व वितीय संस्थानों में क्या-क्या अंतर होता है और बैकिंग के क्षेत्र में साधारण बैकिंग सेवाओं से लेकर कई तरह की बैकिंग जैसे विनियोग बैकिंग, ग्राहक रिलेशन, वितीय विश्लेषण आदि के विषय में भी गहन जानकारी दी।

कैरियर गाईडेंस,प्लेसमेंट सैल की समंवयक डॉ. सोनिया सोनी ने मुख्य वक्ता का वेबिनार में संबोधन देने के लिए धन्यवाद किया।

कैरियर गाईडेंस,प्लेसमेंट सैल की समंवयक प्रो. आस्था गुप्ता ने बैकिंग क्षेत्र में रोजगार की संभीवनाओ को लेकर हुए वेबिनार की रूप रेखा सभी के साथ सांझा की।

एफ.डी.पी सैल के संयोजक प्रो. पंकज चौधरी ने वेबिनार में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के वेबिनारों से स्वयं का व्यावसायिक विकास होता है। साथ ही उन्होंने कहा मोबाइल बैकिंग में ने बैकिंग के क्षेत्र को गतिशील बना दिया है। बैंकर बनने के लिए एक व्यक्ति को डायनैमिक, समाधान ढूढना, सेवा दृष्टिकोण व बैकिंग प्रोडक्ट व प्रक्रियाओं का ज्ञान जरूरी है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले कई सप्ताह से कॉलेज द्वारा भिन्न-भिन्न विषयों पर  वेबिनारों का आयोजन करवाया जा रहा है। इन वेबिनारों में प्राध्यापकों के साथ-साथ विद्यार्थी भी बड़चड़ कर भाग ले रहे हैं।

इस अवसर पर प्रो. पंकज चौधरी, प्रो. प्रिया शर्मा, प्रो. विकास काठपाल समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।