Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज की छात्रा विंका ने एआइबीए यूथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में जीता स्वर्ण पदक


Image

आर्य कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा विंका ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 से 23 अप्रैल को पोलैंड में आयोजित हुई बॉक्सिंग एआइबीए यूथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर कॉलेज के साथ-साथ अपने प्रदेश व देश का नाम रोशन कर दिया है। सोमवार को विंका का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर आर्य कॉलेज प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य, वरिष्ठ सदस्य अरूण व प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्वागत किया व विंका के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी,प्राध्यापिका मामनी सैनी व डॉ. राजेश टूर्ण को भी बधाई दी। वहीं आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला,उप प्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयुष आर्य समेत सभी सदस्यों ने डॉ. जगदीश गुप्ता समेत पूरे आर्य कॉलेज परिवार को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी।

आर्य कॉलेज की प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा की आज के समय में लड़कियां किसी भी क्षेत्र में लड़कों से पीछे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि आज विंका जैसी बहुत सारी बेटियां देश का नाम रोशन कर रही हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति का हर संभव यह प्रयास रहता है कि आर्य कॉलेज में पढने वाले हर विद्यार्थी को शिक्षा, खेल कूद व सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध करवाई जाए जिसका लाभ उठा कर विद्यार्थी अपने लक्ष्य को सहज ही प्राप्त कर सकें।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देत हुए बताया कि कॉलेज की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा विंका ने 10 से 23 अप्रैल को पोलैंड में आयोजित बॉक्सिंग एआइबीए यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप में 60 किलोग्राम भार में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर कॉलेज नाम रोशन कर दिया है।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी यूथ ऐशियन चैम्पियनशिप में भी विंका ने स्वर्ण पदक हासिल किया था व खेलों इंडिया यूथ गेम्स, ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी  गेम्स सहित अब तक विंका 30 राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पदक जीत चुकी है, साथ ही उन्होंने बताया कि यूथ वर्ल्ड चैम्पियनशिप में विंका ने रूस की खिलाडी को 3-2 से कोलंबिया को 4-1 से चेक रिपब्लिक को 4-1 से व फाईनल में कजाकिस्तान की खिलाडी को 3-0 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। उन्होंने बताया कि शिमला मौलाना की रहने वाली विंका गरीब परिवार की बेटी है लेकिन इसके बावजूद भी विंका के माता-पिता ने किसी भी प्रकार की सुविधा विंका के लिए कम नहीं होने दी। उन्होंने यह भी बताया कि कॉलेज की तरफ से भी विंका को समय-समय प्रोत्साहन दिया गया और हर प्रकार की सुविधा भी बेटी को उपलब्ध  करवाई गई जिसका परिणाम आज हम सब के सामने है। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई की जुलाई में जापान के टोकियो में आयोजित होने वाले ओलम्पिक के लिए भी विंका चयन होगा और बेटी ओलम्पिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीत कर आर्य कॉलेज के साथ-साथ देश का नाम रोशन करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति की तरफ से विंका को आज प्रोत्साहन के रूप में 15000 हजार रूपये धन राशि भी दी गई।

इस अवसर पर विंका के पिता ध्रमेन्द्र, डॉ. हरविंद्र कौर,डॉ. विजय सिंह, प्रो. अदीति मित्तल, विनीत गर्ग, मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण, प्रो.पंकज चौधरी, विकास काठपाल, प्रो. दिनेश गाहल्याण प्राध्यापिका प्रिया शर्मा, मोहम्द अकरम समेत अन्य मौजूद रहे।

प्राचार्य