Arya P.G. College, Panipat

पर्यावरण संरक्षण विषय पर हुआ राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन


Image
आर्य पीजी कॉलेज के एफ.डी.पी सैल व प्राणी शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में  'पर्यावरण संरक्षण' विषय पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन हुआ। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक से प्राणी शास्त्र विभाग से प्रो.विनीता शुक्ला का बतौर मुख्य वक्ता वेबीनार में शिरकत करने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने आभार वयक्त किया साथ ही कॉलेज के प्राणी शास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ.गीतांजली धवन को बधाई दी व सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
इस अवसर पर कॉलेज उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू ने कहा कि हमें जीव-जंतुओं के जीवन के सरंक्षण को लेकर नये उपयों को खोजना होगा व सभी को मिलकर अपना योगदान देना होगा। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में जैव-विविधता का महत्वपूर्ण स्थान है। 
प्रो.विनीता शु1ला ने अपने संबोधन में  धरती पर पाए जाने वाली विभिन्न जीवों की प्रजातियों से अवगत करवाया व उनके ग्लोबल सनेरियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 'सेव लाइफ सेव अर्थ' को चिर्तार्थ करने के लिए हमें पहले जीवों का संरक्षण करना होगा तभी हम धरती को बचा पाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि जैव-विविधता के बिना पृथ्वी पर मानव जीवन असंभव है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस तरह के वेबीनारों से प्रतिभागियों को घर पर नई-नई जानकारियां मिलती है व ही नया सीखने का अवसर मिलता है।
वेबिनार की समंवयक डॉ. गीताजंली धवन ने बताया कि आज 22 अप्रैल को 'वल्र्ड अर्थ डे' के अवसर पर राष्ट्रीय वेबिनार के साथ-साथ ऑनलाईन वीडियोग्राफी, फोटोग्राफी, पोस्टर मेंकिंग व स्लोगन लेखन प्रतियोगिताओं का भी आयोजन करवाया गया, प्रतियोगिताओं का विषय 'कोरोना महामारी के बाद पृथ्वी को बचाने में मेरा योगदान' रहा। साथ ही गीताजंली धवन ने बताया कि कोरोना महामारी में प्रकृति के बदलते स्वरूप को बचाने के लिए केवल विभिन्न प्रजातियों को ही नहीं बल्कि मानव जाति को भी बचाना अनिवार्य हो गया है। उन्होंने डॉ. विनीता शुक्ला के संबोधन को अपनी कविता 'धरा हमारी वसुन्धरा' की काव्य पंक्तियों में संजोकर प्ररस्तुत किया। तथा सभी प्रतिभागियों को धरती बचाव व जैविक संरक्षण में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे-
वीडियोग्राफी में विजय शेरावत, पोस्टर मेकिंग में प्रतिभा व स्लोगन लेखन में दीपक ने क्रमश: प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर एफ.डी.पी सैल के समंवयक प्रो. पंकज चौधरी, मोडरेटर प्रो. प्रिया शर्मा, प्रो. विकास काठपाल समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।