Arya P.G. College, Panipat

विच्छेदकारी नवाचार विषय पर हुआ राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन


Image

आर्य कॉलेज में एफ.डी.पी सैल व आई.क्यू.ए.सी सैल के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय स्तर पर ' विच्छेदकारी नवाचार ' विषय पर हुआ ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन हुआ। वेबिनार में बतौर मुख्य वक्ता कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तेजेन्द्र शर्मा शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता  डॉ. तेजेन्द्र शर्मा का स्वागत कर आभार प्रकट किया साथ ही वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. मधु गाबा, आई.क्यू.ए.सी सैल के समन्वयक प्रो.सतबीर सिंह, एफ.डी.पी सैल व कार्यक्रम संयोजक प्रो.पंकज चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

मुख्य वक्ता तेजेन्द्र शर्मा ने अपने व्यक्तव्य में बताया कि किस तरह विच्छेदकारी नवाचार को अपनाकर हम विद्यार्थियों में व शिक्षा में नयापन ला सकते हैं। विच्छेदकारी नवाचार तकनीक को व्यवसायिक गतिविधियों में अपनाकर नए व्यवसायिक मॉडल तैयार कर सकते हैं और इस बदलते परिवेश की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि रचनात्मकता को नवाचार में बदला जा सकता है, शिक्षा के क्षेत्र में इस तरह के प्रयोगों को अपनाकर नये आयाम स्थापित किये जा सकते हैं।

डॉ. मधु गाबा ने बताया कि विच्छेदकारी नवाचार बेहद जरूरी है। यह एक गेम चेंजर साबित हो सकता है। इसे अपनाकर हम हर क्षेत्र में कामयाबी हासिल कर सकते हैं।

समन्वयक प्रो.सतबीर सिंह ने कहा कि आई.क्यू.ए.सी सैल समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करवा रहा है। उन्होंने कहा कि हमें निरंतर नया सीखते रहना चाहिए तभी हम आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह के प्रयासों से सभी को जोड़ा जाएगा।

प्रो.पंकज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज के इस कार्यक्रम में कई राज्यों से 186 से भी अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि एक आईडिया किस तरह से हमारे जीवन को बदल सकता है। उन्होंने कहा कि नवाचार एक प्रक्रिया भी है और परिणाम भी।

इस कार्यक्रम में मोडिरेटर के रूप में प्रो.विकास काठपाल, प्रो.प्रिया शर्मा ने अहम् भूमिका निभाई।