Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय फैक्ल्टी विकास कार्यक्रम का हुआ शानदार समापन


Image

आर्य कॉलेज में एफ.डी.पी सैल, आई.क्यू.ए.सी सैल व कैरियर गाइडैंस,प्लेसमैंट सैल व टैली ऐजुकेशन प्रा.लि. बैगंलुरू के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय राष्ट्रीय फैक्ल्टी विकास कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने आई.क्यू.ए.सी सैल के समन्वयक प्रो.सतबीर सिंह, कैरियर गाइडैंस,प्लेसमैंट सैल डॉ.सोनिया सोनी, आस्था गुप्ता कार्यक्रम संयोजक प्रो.पंकज चौधरी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि इस तरह के ऑनलाइन कार्यक्रमों से हमें नई-नई जानकारियां मिलती हैं, जिससे हम सभी मिलकर समाज के विकास व भलाई में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में नई-नई तकनीकियों से जुडऩा सभी के लिए बेहद जरूरी हो गया है, हमें आगे बढऩे के लिए निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। कॉलेज उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत कर आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से हम सभी को नया सीखने का अवसर मितला है। हमें बढ़चढ़ भाग लेना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक प्रो.पंकज चौधरी ने बताया कि 1 अप्रैल से कंपनी मामलों के मंत्रालय द्वारा कंप्यूटरीकृत अकाउंट बनाना जरूरी कर दिया गया है। उन्हें इससे फ्रॉड रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि यदि किसी ने अकांउट में कोई बदलाव किया है तो उसका रिकार्ड भी स्टोर होगा। उन्होंने बताया कि पहले दिन कप्पयूटराईजड एकाउटिंग सिस्टम के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने जी.एस.टी कब शुरू हुआ व जी.एस.टी के बारे में भी विस्तार से चर्चा की। टैली साल्यूशन प्रा.लि,चंडीगढ से रीजनल मैनेजर विजय कुमार ने बतौर विशिष्ठ अतिथि भाग लिया। उन्होंने टैली कंपनी के बारे में विस्तार से जानकारी देते बताया कि टैली कंपनी किन किन देशों में कार्य कर रही है, और इसका प्रमाण पत्र 108 देशों में वैध है। मुख्य वक्ता दीपांशु ग्रोवर ने प्रैक्टिकल उदाहरणों को सभी के साथ साँझा किया,उन्होंने टैली की शुरूआत से लेकर वर्तमान बारे सभी को बताया। सभी प्रतिभागियों ने अपने अपने प्रश्रों को पूछकर सत्र को रूचिकर बनाया। कार्यक्रम के दूसरे दिन आर.पी.दीपांशु ग्रोवर ने जी.एस.टी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने जी.एस.टी रजिसट्रेशन,फार्म व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा की। इस कार्यक्रम में राजस्थान,दिल्ली,मध्य प्रदेश,उतर प्रदेश,हैदराबाद,बैंगलोर,उड़ीसा समेत  126 विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों से प्रतिभागियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के मोडिरेटर रही  प्रिया शर्मा, विकास काठपाल, कीर्ति ठक्कर ने सत्रों का बैक एंड से संचालान किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम की रिपोर्ट कैरियर गाइडैंस एंव प्लेसमैंट सैल की समन्वयक आस्था गुप्ता ने प्रस्तुत की। और सभी प्रतिभागियों व अतिथियों का धन्यवाद कैरियर गाइडैंस,प्लेसमैंट सैल की संचालक डॉ.सोनिया सोनी ने किया। समापन सत्र में स्वागत डॉ. संतोष टिक्कू ने किया व कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। पंकज चौधरी ने टैली एजुकेशन प्रा.लि. बैंगलुरू का उनके सहयोग के धन्यवाद किया व टैली साल्यूशनस प्रा.लि. चंडीगढ का भी धन्यवाद किया।