Arya P.G. College, Panipat

आर्य महाविद्यालय में सात दिवसीय साप्ताहिक 'संचार कौशल कार्यशाला' का हुआ शुभारंभ


Image

आर्य स्नात्तकोतर महाविद्यालय के जनसंचार विभाग व आई.क्यू.ए.सी सैल के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय साप्ताहिक 'संचार कौशल कार्यशाला'  का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में बतौर मुख्य वक्ता जाने-माने आर.जे अतुल के  महाविद्यालय प्रांगण पहुँचने पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया साथ ही उन्होंने आई.क्यू.ए.सी सैल के समन्वयक प्रो.सतबीर सिंह और जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.दिनेश गाहल्याण को बधाई दी और सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस कार्यशाला से विद्यार्थियों को दैनिक व व्यवसायिक क्षेत्र में हिंदी व अंग्रेजी उच्चारण को शुद्घ व सुस्पष्ट बनाने में मदद मिलेगी साथ ही -शुद्ध उच्चारण से व्यक्तित्व में निखर आता है,ओर एक अलग पहचान मिलती है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए समय -समय पर इस तरह की कार्यशालाओं का आयोजन करवाया जाता है। उन्होंने आह्वान किया की इस तरह की कार्यशालाओं में विद्यार्थियों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

मुख्य वक्ता आर.जे अतुल ने अपनी आवाज के जादू से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों को आर.जे की बारीकियों के बारे में गहनता से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेडियो के क्षेत्र में रोजगार की आपार संभावनाए हैं। उन्होंने बताया कि हमें निरंतर इंटरनेट व अन्य माध्यमों से नई-नई जानकारियों से जुड़े रहना चाहिए ताकि हमें कुछ नया सीखने का अवसर मिलता रहे।

प्रो.दिनेश गाहल्याण ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ प्रैक्टिकल से भी जुडें ताकि तकनीकि के दौर में विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिले जिससे उन्हें रोजगार भी मिले। इस अवसर पर कॉलेज के स्टाफ सदस्य डॉ.विजय सिंह , प्रो.रीतू मड़ाड, प्रो.संदीप,प्रो.अकरम, प्रो.सिमरन बेदी सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

प्राचार्य