Arya P.G. College, Panipat

एम.ए अर्थशास्त्र चतुर्थ व द्वितीय समेस्टर में छात्रा डोली व नेहा बंसल ने प्रथम स्थान पाकर लहराया परचम


Image


कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा एम.ए अर्थ शास्त्र द्वितीय ,चतुर्थ समेस्टर व एम.ए अंग्रेजी चतुर्थ समेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। परीक्षा परिणामों में अपना जलवा बरकरार रखते  हुए इस बार फिर से आर्य कॉलेज के ग्यारह विद्यार्थियों ने केयूके की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवार कर कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरिट में स्थान बनाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह, अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ.अनुराधा सिंह सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। वहीं महाविद्यालय की प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र शिंगला, उपप्रधान यशपाल मितल, महासचिव सी.ए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य समेत सभी सदस्यों ने प्रााचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता के साथ-साथ पूरे आर्य कॉलेज परिवार को भी बधाई दी।
प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने कहा कि इस वर्ष आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के द्वारा घोषित अभी तक के परीक्षा परिणामों में एक नया र्कीतिमान स्थापित किया है। उन्होनें कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ सास्कृतिक व खेल गतिविधियों में भी बढ़चढ़ कर अपना योगदान दे रहे हैं।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने एम.ए अर्थशास्त्र द्वितीय व चतुर्थ समेस्टर, एम.ए अंग्रेजी के द्वितीय समेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए जिसमें एम.ए अर्थशास्त्र चतुर्थ समेस्टर की छात्रा डोली ने 1635 अंक लेकर प्रथम स्थान, कविता शर्मा 1563 अंक लेकर ने चतुर्थ स्थान, अर्पणा ने 1557 अंक लेकर पांचवा स्थान पर, दिशा ने 1508 अंक लेकर ग्याहरवां और रितु ने 1500 अंक लेकर पंद्रहवां स्थान प्राप्त किया।
एम.अर्थशास्त्र द्वितीय समेस्टर में नेहा बंसल ने 461 अंक लेकर प्रथम स्थान, रितु देवी ने 451 अंक लेकर तृतीय स्थान, मिनल सलूजा ने 441 अंक लेकर छठा स्थान, पूजा गोयल ने 431 अंक लेकर दसवां स्थान, कीर्ति जैन ने 421 अंक लेकर  प्रंदहवां स्थान प्राप्त किया। साथ ही उन्होंने बताया कि गत वर्ष ही केयूके मेरिट सूची में लगभग 300 विद्यार्थियों ने स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया था जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।
एम.ए इंग्लिश चतुर्थ समेस्टर में छात्रा रितु ने 1424 अंक लेकर ग्याहरवां स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। विद्यार्थियों ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय अपने कॉलेज के प्राध्यापकों प्रो.सतबीर सिंह, डॉ.अनुराधा सिंह, प्रो.रमेश शिंगला, प्राध्यापिका डॉ. रजनी शर्मा, डॉ.वर्षा कालीरमन, प्रो.अंजु मलिक समेत सभी स्टाफ सदस्यों को दिया।