Arya P.G. College, Panipat

आर्य महाविद्यालय के खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय थ्रोबॅाल चैंपियनशिप में हरियाणा टीम को बनाया चैंपियन


Image

आर्य स्नातकोतर महाविद्यालय के ४ खिलाडिय़ों ने भिलाई , छतीसगढ़ में १९ से २१ मार्च तक भारतीय थ्रोबॅाल संघ व छतीसगढ़ प्रदेश थ्रोबॅाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई ३० वीं  जुनियर व ४३ वीं राष्ट्रीय थ्रोबॅाल चैंपियनशिप में अपने खेल का शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा टीम को चैंपियन बनाने में अह्म भुमिका निभाई। सभी विजेता खिलाडिय़ों का महाविद्यालय प्रांगण पहुँचने पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने शानदार स्वागत किया साथ ही महाविद्यालय के खेल विभाग के कोच राजेश टूर्ण व अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी ओर सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। वहीं महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ,स्टाफ सदस्यों व खिलाडिय़ों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है जो हमारे खिलाड़ी प्रदेश व देश का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी पूरे विश्व भर में देश की शान हैं। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थ्रोबॅाल चैंपियनशिप में देशभर से २१ राज्यों की टीमों ने भाग लिया।  उन्होंने बताया कि खिलाड़ी कुमारी बबीता, राजनंदनी ने हरियाणा की जुनियर टीम व खिलाड़ी आशिष ओर लव ने सीनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने टीम की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे खिलाडिय़ों ने दिन-रात मेहनत कर महाविद्यालय के साथ-साथ पूरे प्रदेश का देशभर में नाम रोशन किया है जोकि हमारे लिए गर्व की बात है। साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा गत वर्ष क्लर्क पद पर की गई भर्ती में महाविद्यालय के ७ पूर्व थ्रोबॉल खिलाड़ीयों का चयन हुआ जोकि हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि हमारा हमेशा प्रयास रहता है कि विद्यार्थी पढ़ाई के साथ साथ खेल, सांस्कृतिक व शैक्षणिक गतिविधियों में नाम रोशन कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं। इससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होने के साथ-साथ प्रदेश व देश का नाम रोशन होता है। इस अवसर पर प्रो.मामनी सैनी, कोच राजेश टूर्ण सहित अन्य मौजूद रहे।