Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में हुआ ऑनलाइन विस्तार व्याख्यान का आयोजन


Image

आर्य कॉलेज में इतिहास और राजनीतिक शास्त्र विभाग के संयुक्त तत्वावधान में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में  समकालीन समय में भगत सिंह की यादें पर ऑनलाइन विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया! विस्तार व्याख्यान में मुख्य वक्ता के तौर पर केयूके इतिहास विभाग के प्रो.डॉ.के.एल.  टुटेजा ने सभी को संबोधित किया! कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने इस शानदार ऑनलाइन विस्तार व्याख्यान के आयोजन के लिए कॉलेज के  इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय सिंह को बधाई दी! साथ ही उन्होंने संदेश दिया कि हम सभी को अपने देश के प्रति समर्पण की भावना से जुड़े रहना चाहिए, और महापुरुषों के जीवन से सीख लेनी चाहिए!

प्रो.डॉ.के.एल.टुटेजा ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि शहीद भगत सिंह कभी भी अंग्रेजी शासन के आगे नहीं झुके, उन्होंने देश को आजादी दिलाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान तक कर दिया, शहीद भगत सिंह में देश के प्रति भावना बचपन से ही कूट-कूट कर भरी हुई थी, उन्होंने भारत देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्ति दिलाने के लिए फांसी के फंदे को भी खुशी से चूम लिया!

डॉ.विजय सिंह ने सभी का आभार व्यक्त कर कहा कि समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजनों से हमें नया सीखने का अवसर मिलता है, साथ ही देश के प्रति देशभक्ति की भावना भी जागृत होती है, ऑनलाइन विस्तार के दौरान बुद्धिजीवियों, स्टाफ सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया!