Arya P.G. College, Panipat

मैगा रक्तदान शिविर


Image

कल सोमवार दिनांक 22 मार्च 2021 को आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में निफा संस्था व आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन.एस.एस., एन.सी.सी. व यूथ रेड क्रॉस इकाई के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में सुबह 9:00 बजे मैगा  रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है!

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन महाविद्यालय के कांफ्रेंस हाल में सुबह 9:00 बजे किया जाएगा, इस रक्तदान शिविर में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान शिविर का आयोजन निफा संस्था द्वारा पूरे देश भर में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में नाम दर्ज करवाने को लेकर करवाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि इस तरह रक्तदान शिविरों से जरूरतमंदों के जीवन को बचाया जा सकता है! हम सभी को मिलकर इस पुनीत कार्य में अपना सहयोग देना चाहिए!

महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई के समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया कि निफा संस्था द्वारा पूरे देश भर में लगभग 90 हजार यूनिट रक्त इकट्ठा करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने का अनूठा प्रयास किया जाएगा!  उन्होंने बताया कि पूरे देश भर में लगभग 1500 शिविरों के माध्यम से रक्त इकट्ठा किया जाएगा, उन्होंने सभी से आह्वान किया है कि सभी मिलकर इस पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेने के  साथ-साथ जरूरतमंदों की सहायता करें!