Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज मेंहुआ राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन


सोमवार को आर्य कॉलेज के महिला विकास प्रकोष्ठ एवं कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर कविता पाठ, भाषण, पोस्टर मेकिंग व निबंध लेखन प्रतियोगिता का ऑनलाइन आयोजन करवाया गया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने महिला विकास प्रकोष्ठ एवं कानूनी जागरूकता प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. अनुराधा व डॉ. मीनल तालस को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी एवं विजेता प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह की प्रतियोगिताओं में अवश्य भाग लेना चाहिए। ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को नया सीखने को मिलता है साथ ही विद्यार्थियों को अपनी मंजिल निर्धारित कर आगे बढऩा चाहिए। साथ ही उन्होंने बताया कि यह ऑनलाइन प्रतियोगिताएं पिछले कई दिनों से ये दोनों ईकाईयां संयुक्त रूप से आयोजित करवा रही थी। आज इन प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए। विजेता प्रतिभागियों को इनके सर्टिफिकेट ऑनलाइन माध्यम से ही भेजे जाएंगें।
कानूनी प्रकोष्ठ की समन्वयक डॉ. अनुराधा सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में देशभर के लगभग 45 महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया और एक से एक शानदार प्रस्तुतियां दी। उन्होंने बताया कि भाषण प्रतियोगिता में केवीए, डीएवी करनाल की सारिका ने प्रथम व आईबी कॉलेज पानीपत की सिमरन और आर्य पीजी कॉलेज पानीपत के रितिक ने संयु1त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। कविता पाठ में आईजीएमएम कैथल की दीपिका व डीएवी कॉलेज अंबाला के नवजोत ने संयु1त रूप से प्रथम स्थान और जीएमएन कॉलेज अंबाला की अनवी व राजकीय महाविद्यालय पानीपत की शालू जांगड़ा ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया। निबंध लेखन में टीकाराम महिला महाविद्यालय सोनीपत की संजना व डीबी जैन कॉलेज चेन्नई की आर. अनुप्रिया ने संयुक्त रूप से प्रथम व देव समाज कॉलेज अंबाला के कमलजीत ने दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में महाराजा अग्रसेन कॉलेज जगाधरी के जगदीप सिंह ने प्रथम व जीडी डीएवी कॉलेज ऑफ एजुकेशन करनाल की सिमरन ने दूसरा स्थान हासिल किया।  
इस अवसर पर डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. मीनल तालस व डॉ. कंचन प्रभाती सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।