Arya P.G. College, Panipat

एन एस एस के साप्ताहिक शिविर का सफल समापन


Image
आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन. एस. एस. इकाई   द्वारा आयोजित किए गए सात दिवसीय शिविर का सफल समापन हुआ । इस शिविर का  मूल विषय 
कोरोना भगाओ - देश बचाओ था जिस पर आखिरी दिन  क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया जिसमें सभी स्वयंसेवको ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।   विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए नृत्य और कविताओं ने कार्यक्रम का समा बांध दिया । उसके पश्चात  पुरस्कार वितरण समारोह  की शुरुवात की  गयी जिसमें सभी स्वयंसेवकों को सर्टिफिकेट, अच्छी प्रस्तुति देने वालों को मेडल से सम्मानित किया गया और सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक के  पुरस्कार से  सिदक को  सम्मानित गया । मंच संचालन में रुदक्षि व मिताली रही। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता ने सभी स्वयंसेवकों को कार्यक्रम की सफलता पर बधाई दी व आगे भी पूरे जोश और उमंग के साथ काम करने को कहा। 
कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने एन. एस. एस. समन्यवक प्रो. विवेक गुप्ता व उनके साथ मौजूद सदस्यों को बधाई दी व सभी को स्मृति चिह्न भेंट कर समानित किया। प्राचार्य डॉ.जगदीश ने अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज की एनएसएस इकाई हमेशा से ही सामाजिक सेवा करती रही है। समय समय पर कैंप लगा कर सभी लोगो को जागरूक करना तथा हर विषय को  नुक्कड़ नाटक से गीतों के द्वारा लोगो को बारीकी से समझाती है।
इस अवसर पर प्रो. विवेक गुप्ता, शिखा, श्रेया,दीक्षा नंदा,सोनू ढुल, प्रवीन दुहन सहित अन्य स्टाफ सहित मौजूद रहे।