Arya P.G. College, Panipat

आर्य महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई कैंप के छठे दिन का भी हुआ सफल आयोजन


Image

आर्य  स्नातकोतर महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई द्वारा लगाए जा रहे सात दिवसीय कैम्प के छठे दिन की शूरूआत स्वयसेवकों द्वारा वन्दे मातरम़् गीत गाकर की गई। तत् पश्चात पंतजली योग समिति, पानीपत से जिला प्रशनोत्तरी व हरियाणा योग-आयोग के जिला समन्वयक डॉ शेषपाल ने कार्यक्रम मे शिरकत करते हुए स्वयंसेवकों को योग व प्राणायाम के गुण सिखाए । उन्होनें नियमित योग व प्राणायाम करने से होने वाले फायदों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। कुछ ऐसे खास बिन्दुओं की जानकारी दी जिन्हें दबाने से आँख, कान, फेफडें व ह्दय को स्वस्थ रखा जा सकता है।

प्रात: कालीन सत्र में  मार्कण्डेय विश्चविद्यालय व खबरें अभी तक  न्यूज चैनल के सीइओ विशाल शूध ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की उन्होनें विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योग बहुत ही महत्वपूर्ण है, अत: हमे अपनी दिनचर्या में योग को भी स्थान देना चाहिए व योग हमारी जिंदगी का एक महत्वपूर्ण भाग है। उन्होने बताया कि स्वस्थ शरीर व मन को एकाग्रचित रखने लिए योग आवश्यक है उन्होंने स्वजागृति के प्रति सचेत रहने व निरन्तर स्वात विक्ष्लेषण करनें पर बल दिया। उन्होनें विद्यार्थियों को खुद को एक विषय बनाकर उस पर काम करने के लिए जागरूक किया। उन्होनें कहा कि हमें अपने लक्ष्य को हमेशा अपनी आँखों के सामने रखना चाहिए ताकि उसे हासिल करने के लिए सदैव प्रेरणा मिलती रहे।प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने मुख्य अतिथि का कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर स्वागत कर अभिनंदन किया।

सायंकालीन सत्र में विद्यार्थियों को प्रबन्धन की जानकारी देने के लिए प्राध्यापक विवेक गुप्ता व शिखा द्वारा रोल-प्ले व गेम थ्योरी के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। एक प्रेरक लघु फिल्म के माध्यम से स्वयसेवकों को सामाजिक मुद़दों के प्रति जागरूक किया गया।

प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम  के सफल आयोजन के लिए एन.एस.एस. इकाई प्रशनोत्तरी विवेक गुप्ता व प्रिया गुप्ता को बधाई दी। इस अवसर पर प्रों9दीक्षा नंदा,प्रवीन व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।