Arya P.G. College, Panipat

स्वयंसेवको ने चलाया सफाई अभियान


Image

आर्य कॉलेज में एन.एस.एस इकाई के तत्वावधान में चल रहे साप्ताहिक शिविर केपांचवे दिन ब्रेकथ्रू संस्था द्वारा लिंग असमानताविषय पर  सामूहिकचर्चा व फोरम थियेटर के माध्यम से स्वयंसेवको को सक्रिय किया गया। प्राचार्यडॉ.जगदीश गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय सामाजिक संस्था ब्रेकथ्रू की टीम के सदस्यमुकेश दिगानी व प्रदीप बंसल का स्वागत किया । एन.एस.एस.इकाई के समन्वयक प्रो.विवेकगुप्ता व प्राध्यापिका प्रिया गुप्ता को शिविर को सुचारू रूप से चलाने पर बधाई दी।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दंगल फिल्म में आमिर खान के साथ अभिनय कर चुके वीरेन व उनकीटीम ने नाटक व गीतों के माध्यम से स्वयंसेवको को सामाजिक सरोकार के विषयों व दखल दोअभियान के बारें में जागरूक किया। प्रो.विवेक गुप्ता ने बतायाकि आज शिविर में निफा संस्था के अधिकारी विरेंद्र जैन, अमित जांगडा, अनुराधा, ललित व अन्य ने शिविर में मौजूद सभी श्रोताओं को नियमित रकतदान के लिए प्रेरित किया। उन्होंने रकतदान को महादान बताते हुए इससे होने वाले फायदेभी बताए। मंचसंचालन मिताली ने किया।

शिविर के पांचवें दिन के सांयकालीन सत्र में एन.एस.एस. इकाई के स्वयंसेवकोद्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कॉलेज प्रांगण विशेषकर खेल परिसर में साफ सफाई कीगई।

इस अवसर पर स्टाफ सदस्य शिखा, नेहा, श्रेया, दीक्षा, सोनू ढुल व अन्य मौजूदरहे।