Arya P.G. College, Panipat

आर्य महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई कैंप के चौथे दिन का हुआ भी सफल आयोजन


Image

आर्य  स्नाकोत्तर महाविद्यालय कीएन.एस.एस. इकाई द्वारा कोरोना जागरूकता में युवाओ की भूमिका विषय पर चलाए जा रहेंसात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन की शुरूआत स्वयं सेवको द्वारा तीन बार गायत्रीमंत्र उच्चारण व मैडीटेशन के साथ की गई।

कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि एन.एस.एस. इकाई ऐसे कार्यक्रमसमय-समय पर कराता है, जिससेविद्यार्थियों को सामाजिक सेवा करने की प्रेरणा मिलती है। कैंप में स्वयंसेवको कोसमाज से जुड़ी हर जानकारी प्राप्त होती है और जो आगे जाकर समाज की सेवा करते है।

जिला रेडक्रॉस सोसायटी,पानीपत से सचिव गौरव राम करण व उप-अधीक्षक विनोद कुमार ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धनकिया। आर.सी.आई.टी,पानीपत के निदेशक सोनू सिंह ने अपनी ओजस्वी वाणी सेश्रोताओं को प्रेरित किया व कौशल विकास के गुर सिखाए। उन्होनें अपने संबोधन मेंकहा कि युवाओं को अपना उद्देश्य सदैव बड़ा रखना चाहिए ताकि उनकी सफलता भी बड़ीहो।उन्होनें कहा कि युवाओं को समय-समय पर अपने कुशल विकास के लिए नई नई चीजें सीखते रहनाचाहिए।

रैड क्रॉस से मास्टर ट्रेनर सोनिया शर्मा ने कैंप में मौजूद विद्यार्थियों कोप्राथमिक चिकित्सा व घरेलू उपचार के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सी.पी.आर. केबारे में भी बताया। उन्होनें बताया कि उपलब्ध व घरेलू साधनों से किस प्रकार चिकित्सा दी जाए इस पर गहनचर्चा की।

रेड क्रॉस ब्लड-बैंक की इंजार्चडॉ. पूजा सिंगल ने अनीमिया व खान पान के बारे में बताया। उन्होनें यह भी बताया किकैसे युवा अपनी दिनचर्या में परिवर्तन कर स्वस्थाय को बेहतर बना सकते है।

सायं काल के कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता पूजा मलिक ने अपने संबोधन मेंकहा कि बाल-मजदूरी  देश की बड़ी समस्या है। उन्होनें चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी बाल मजदूरी सेसंबंधित  कोई भी शिकायत हो तो वे इस नंबरपर संपर्क कर सकते है।

एन.एस.एस. इकाई के समन्वयक प्रो. विवेक गुप्ता ने बताया कि जिस जोश और उत्साहके साथ स्वयंसेवको ने कैंप के चौथे दिन कार्य किया,वह आगे भी इसी प्रकार बरकरार रहेगा। जिसमें स्वयंसेवको नेपूरे उत्साह के साथ कार्य किया। आगे के तीन दिन भी वे इसी जोश के साथ के कार्यकरेंगे।

इस अवसर पर आर्य समाज काबड़ी उप-प्रधान ओम दत्त आर्य प्राध्यापिकाप्रिया गुप्ता, दीक्षा नंदा, सोनू ढुल, प्रवीन दुहन, शिखा, नेहा, अंजलि सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।