Arya P.G. College, Panipat

भाषण प्रतियोगिता में रूपल मिश्रा रही प्रथम


Image
आर्य कॉलेज के हिंदी साहित्य परिषद व हरियाणा राज्य सहकारी विकास संघ लिमिटेड (पंचकुला) के संयु1त तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की व साथ ही कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नीरज ठाकुर, व हरियाणा राज्य सहकारी विकास संघ लिमिटेड (पंचकुला) की तरफ आए एसीइओ देवेंद्र सिंह और ज्योति को भी बधाई दी।
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियो का मनोबल बढ़ता है,जिससे और उन्हें नए विषयों के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होनें ये भी कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। साथ ही उन्होनें ये भी बताया कि प्रतियोगिता का विषय था मेरे सपनों का भारत सहकारिता के साथ एकरात्मक विषय है । इस विषय पर विद्यार्थियों ने शानदार भाषणों का प्रस्तुत किए। उन्होनें बताया कि बी.ए. मास कॉम. द्वितीय वर्षीय छात्रा रूपल मिश्रा को 1100 रूपए का प्रथम पुरस्कार मिला।
हरियाणा राज्य सहकारी विकास संघ लिमिटेड (पंचकुला) की तरफ आए एसीइओ देवेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि सहकारी विकास संघ सदैव जरूरतमंद लोगो की मदद के लिए तैयार रहता है। और सहकारी संस्थान सदैव ये कोशिश करते है कि वे समाज की सभी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करते है तथा युवाओं का इसमें बड़ा योगदान रहता है।
प्रतियोगिता के परिणाम कुछ इस तरह रहें प्रथम स्थान पर रूपल मिश्रा, द्वितीय स्थान पर रितिक गोयल, तीसरे स्थान पर अभय चावला व सांत्वना पुरस्कार प्रेरणा बजाज और जतिन ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज ठाकुर,प्राध्यापिका कंचन प्रभाती,विजय सिंह व सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहें।  हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नीरज ठाकुर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1100, द्वितीय पुरस्कार 700 रूपए, तृतीय पुरस्कार को 500 रूपए व सांत्वना पुरस्कार में 300-300 रूपए देकर सम्मानित किया गया।