Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में स्लोगन लेखन,निबंध लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन


Image
आर्य कॉलेज के रोड़ सेफ्टी, तंबाकु मुक्त व ट्रैफिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में स्लोगन लेखन,निबंध लेखन व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन के लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने रोड़ सेफ्टी इकाई के समन्वयक प्रो.रमेश शिंगला व तंबाकु मुक्त, ट्रैफिक क्लब के समन्वयक प्रो.राजेश गर्ग को बधाई दी व प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्राचार्य ने बताया कि युवा वर्ग को नशे की लत से दूर रहकर देश व समाज की सेवा में अग्रसर रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को सडक़ सुरक्षा व ट्रैफिक नियमों को पालन करना चाहिए जिससे वे अपने साथ-साथ दूसरों के जान-माल की भी सुरक्षा कर सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में जागरूकता आती है व नया सीखकर आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। 
ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम:-
निबंध लेखन में एम.कॉम प्रथम वर्ष की दिव्या गोयल प्रथम,बी.एस.सी मैडिकल की साक्षी द्वितीय व बी.कॉम प्रथम वर्ष के अमन ने तृतीय स्थान हासिल किया। स्लोगन लेखन में बी.कॉम प्रथम वर्ष का विकास प्रथम,एम.कॉम प्रथम वर्ष की जिया द्वितीय व शिवानी गोसांई व मुस्कान कंसल ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में एम.कॉम प्रथम वर्ष की मुस्कान कंसल ने प्रथम,बी.कॉम द्वितीय वर्ष के रोहित गुप्ता ने द्वितीय व पारस ने तृतीय और बी.कॉम द्वितीय ऑनर्स की छात्रा छवि ने सांत्वाना पुरस्कार प्राप्त किया। प्रतियोगिता में डॉ.संदीप गुप्ता,प्रो.उमेद सिंह,प्राध्यापिका शिखा गर्ग,सुदेश व डॉ.बलकार सिंह, डॉ.शिव नारायण ने निर्णायक मंडल की अह्म भूमिका निभाई।