Arya P.G. College, Panipat

एन.एस.एस. ईकाई द्वारा सप्त दिवसीय शिविर के दूसरे दिन का सफल समापन


Image
आर्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय की एन.एस.एस. ईकाई द्वारा लगाए जा रहे सात दिवसीय शिविर के दूसरे दिन स्वयंसेवको ने सिवाह गांव के पंचायत घर में जाकर कोरोना जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर गांव की गलियों से होते हुए एक कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों द्वारा गांव वासियों को मास्क व सैनीटाइजर भी वितरीत किए गए। ‘‘कोरोना भगाओ देश बचाओ’’  व  ‘‘सावधानी हटी दुर्घटना घटी’’ नामक  नुक्कड़ नाटको के माध्यमों से पंकज और नुपुर की टीम ने कोरोना जागरूकता फैलाई। कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेक गुप्ता ने सरपंच खुशदिल कादियान व वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र भारद्वाज को कार्यक्रम की सफलता में भरपूर सहयोग देने के लिए हार्दिक धन्यवाद किया। पायल ने हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। रूपल मिश्रा, कोमल, अनु और निशा ने गीत, रागनी और कविताओं के माध्यम से जागरूकता फैलाई। इस कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने एन.एन.एस. समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता व उनके साथ मौजूद सदस्यों को बधाई दी। विद्यार्थियों ने वितीय साक्षरता अभियान के अंतर्गत गांव में घर-घर जाकर डिजिटल एप्स जैसे पेटीएम,फोन पे,गूगल पे,इत्यादि की जानकारी दी व निरक्षर लोगो को साक्षर बनाया।
इस अवसर पर प्रो.विवेक गुप्ता ,शिखा,श्रेया, दीक्षा नंदा, सोनू ढुल, प्रवीन दुहन, सहित अन्य स्टॉफ सदस्य मौजूद रहे।