Arya P.G. College, Panipat

कोरोना जागरूकता में युवाओं की भुमिका विषय पर 22 से 28 फरवरी तक होगा विशेष शिविर का आयोजन


Image

आर्य महाविद्यालय में एन.एस.एस इकाई द्वारा दिनांक 22 से 28 फरवरी तक ' कोरोना जागरूकता में युवाओं की भुमिका ' विषय पर विशेष शिविर का आयोजन करवाया जाएगा । इस विशेष शिविर में आर्य महाविद्यालय के एन.एस.एस वॉलंटियर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूकता लाएंगे ।

जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि महाविद्यालय एन.एस.एस इकाई के समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता की अध्यक्षता में सात दिवसीय विशेष शिविर का दिनांक 22 फरवरी से शुभारंभ किया जाएगा । एन.एस.एस वॉलंटियर द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव व वैक्सिन के प्रति जागरूक करने के साथ - साथ अन्य गतिविधियों का भी आयोजन करवाया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविरों से समाज में जागरूकता आती है।

एन.एस.एस इकाई के समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता ने जानकारी देते इस विशेष शिविर में पानीपत के सिवाह गांव में प्राथमिक व घरेलू उपचार की ट्रेनिंग , वित्तिय साक्षरता , स्वच्छता अभियान , जागरूकता रैली , नशा मुक्ति से सबंधित विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाएगा ।