Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हुआ एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन


Image

आर्य कॉलेज में रसायन विज्ञान विभाग के तत्वावधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ । सेमिनार का मुख्य विषय ' कैरियर एडवॉसिंज इन कैमिकल साइंसिज ' रहा । इस सेमिनार में लगभग 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया । सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि चेयरमैन रसायन विभाग , कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र से प्रो . नीरा राघव ने शिरकत की । प्राचार्य डॉ . जगदीश गुप्ता ने मुख्य अतिथि का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ से भव्य स्वागत किया । उन्होंने सेमिनार के सफल आयोजन के लिए रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष व सेमिनार संयोजक डॉ . अनिल वर्मा सहित अन्य स्टाफ को बधाई दी ।

प्राचार्य ने कहा कि हम सबको मिलकर भारत देश को आत्मनिर्भर बनाना है । उन्होंने कहा कि रसायन विज्ञान देश को आत्मनिर्भर बनाने में बहुत मददगार है । रसायन विज्ञान के जटिल समीकरणों को छात्रों को ध्यान से समझना चाहिए , जिससे उनमें इस विषय के प्रति विशेष लगाव पैदा हो और भविष्य में इस विषय में उच्च शिक्षा प्राप्त करके देश की उन्नति में अपना योगदान दे सकें ।

मुख्य अतिथि प्रो . नीरा राघव ने विद्यार्थियों को रसायन विज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त करने की विशेषताओं पर जोर दिया । उन्होंने बताया कि रसायन विज्ञान में पी.एच.डी की उपाधि प्राप्त कर छात्र वैज्ञानिक बनकर देश को आत्मनिर्भर बना सकते हैं । उन्हें शिक्षण संस्थानों , इंडस्ट्री , फार्मास्यूटिकल , पोलीमर इंडस्ट्री , एन.एफ.एल , स्टील इंडस्ट्री व पानीपत रिफाइनरी व अन्य उद्योगों में आसानी से रोजगार उपलब्ध हो सकते हैं ।

उन्होंने बताया कि रसायन विज्ञान में शोध का क्षेत्र बहुत बड़ा है । उन्होंने बताया कि केला खाने से हमारे शरीर को सैरोटेनिन नामक रसायन मिलता है इससे मानव शरीर की याद करने की क्षमता बढ़ती है । साथ ही उन्होंने रसायन को इस तरह से प्रयोग करना चाहिए जिससे की पर्यावरण का नुक्सान ना हो । उन्होंने कहा कि छात्र विदेशों में भी अच्छी नौकरी रसायन विज्ञान में उच्च शिक्षा प्राप्त करके आसानी से प्राप्त कर सकते हैं । उन्होंने ग्रीन कैमिस्ट्री पर शोध करने पर जोर दिया , जिससे पर्यावरण साफ व स्वच्छ बना रहे । उन्होंने कहा कि भविष्य में छात्र इस तरह के शोध कार्य करते रहे । जिससे अच्छे परिणाम प्राप्त हो सके , जो देश की उन्नति में सहायक हो ।

डॉ . अनिल वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय इस तरह के आयोजन प्रतिवर्ष करता रहा है । अबतक तीन अंतराष्ट्रीय कॉन्फ्रें स , छ : राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस और चार अंतराष्ट्रीय सेमिनार रसायन विभाग द्वारा आयोजित किए जा चुके हैं । देश - विदेश के हजारों शोधकर्ताओं द्वारा अपने शोध पत्र आर्य महाविद्यालय की कॉन्फ्रेंस में पढ़े गए हैं । उन्होंने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा देने से सबंधित बारीकियों के बारे में विद्यार्थियों को समझाया ।

इस अवसर पर डॉ . अनिल वर्मा , डॉ.गीतांजली , डॉ.बलकार सिंह , डॉ.शिवनरायण , प्राध्यापिका शिखा गर्ग , डॉ.संदीप गुप्ता , प्रो . सुदेश , प्रो.उमेद सिंह , प्राध्यापिका साक्षी , तन्वी , निशा , खुशबू , एकता , चंदा , यामिन व सुखबीर सहित अन्य मौजूद रहे ।