Arya P.G. College, Panipat

रसिया डांस देख झूम उठे दर्शक , कलाकारों की जमकर सराहना


Image

 भारत देश ने कोरोना महामारी का किया डटकर मुकाबला : ध्रमेंद्र सिंह

 👉बोले : कोरोना काल से उभरे हुए नए वातावरण को खुशी के माहौल में जीएं , देश में बेहतर खान पान से इम्युनिटी पावर मजबूत

समय का सदुपयोग कर मंजिल निर्धारित कर बड़े आगे : डॉ.हुक्म सिंह

👉बोले : केयूके ने कोरोना काल में भी चुनौतियों को स्वीकार कर विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए किया निरंतर प्रयास

पानीपत : 10 फरवरी 2021


बुधवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र द्वारा आर्य पी.जी.कॉलेज पानीपत में आयोजित करनाल क्षेत्र के 43 वें युवा महोत्सव का दूसरे दिन बड़ी धूमधाम से आगाज हुआ । युवा महोत्सव के दूसरे दिन के उद्घाटन सत्र पर बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त पानीपत ध्रमेंद्र सिंह , आई.ए.एस , बतौर वशिष्ठ अतिथि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र के परीक्षा नियंत्रक डॉ.हुक्म सिंह , आर्य समाज बड़ा बाजार पानीपत के प्रधान अजय कुमार गर्ग , समाजसेवी व उधोगपति कशमीरी शिंगला का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर आर्य कॉलेज की प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिगंला , महासचिव सीए कमल किशोर , उप प्रधान यशपाल मित्तल , कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य , वरिष्ठ सदस्य विरेंद्र शिंगला व कॉलेज प्राचार्य डॉ . जगदीश गुप्ता ने पुष्पगुच्छ , शॉल व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया ।

वहीं महोत्सव के सायंकालीन सत्र में बतौर वशिष्ठ अतिथि उधोगपति व समाजसेवी सुधीर जिंदल , अतुल मित्तल ने शिरकत कर उत्सव की शोभा बधाई । आर्य कॉलेज में युवा महोत्सव के दूसरे दिन प्रतिभागियों की शानदार प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया ।


👉उपायुक्त पानीपत ध्रमेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में युवा महोत्व के आयोजकों व सभी अतिथियों का आभार व्यक्त कर शानदार आयोजन की भरपूर प्रशंसा की । उन्होंने कोरोना काल से उभरे हुए नए वातावरण को खुशी के माहौल से जीने के लिए आह्वान किया । साथ ही सभी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि शैक्षणिक के साथ साथ सांस्कृतिक व खेलों के क्षेत्र में भी बढ़चढ़ कर भाग लेने से सर्वांगीण विकास होता है सभी क्षेत्रों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए । उन्होंने कहा कि पूरे विश्व के मुकाबले भारत देश ने तत्परता से कोरोना महामारी का डटकर मुकाबला किया है हमारे देश में बेहतर खान पान के कारण इम्युनिटी पावर भी मजबूत है ।

आज भी आंशिक रूप से कोरोना अपने अंतिम चरण में है भारत देश ने एकजुटता दिखाते हुए कोरोना को मात दी है और विश्व में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है ।


👉कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र के परीक्षा नियंत्रक डॉ.हुक्म सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के लंबे अर्से के बाद इस सांस्कृतिक महाकुंभ में प्रतिभागीयों ने एक नई उर्जा के साथ भाग लिया है । उन्होंने युवाओं को तकनीकी व रोजगार से सबंधित शिक्षा ग्रहण करने पर जोर दिया । विद्यार्थियों को समय का सदुपयोग कर अपनी मंजिल को निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए । विद्यार्थियों को कोरोना काल के बुरे दौर को भुलाकर नई दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय ने कोरोना काल में भी चुनौतियों को स्वीकार करते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए निरंतर प्रयास किए जोकि सराहनीय हैं ।


👉आर्य समाज बड़ा बाजार पानीपत के प्रधान अजय कुमार गर्ग ने कहा कि जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है यदि हम अपने नियमों पर सच्चाई व मजबूती से आगे बढ़ते हैं तो ईश्वर भी मनोकामना पूरी करते हैं । उन्होंने कहा कि हमें हमेशा दूसरों की मदद के लिए प्रयासरत रहना चाहिए । उन्होंने महाविद्यालय की शैक्षणिक ,सांस्कृतिक व खेल के क्षेत्र में शानदार उपलिब्धयों के लिए महाविद्यालय मैनेजमेंट कमेटी व प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता को श्रेय दिया ।


👉आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को अपनी संस्कृति की पहचान करवाते हैं । युवाओं को अपनी पढ़ाई के साथ - साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी पूरे उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए जिससे वे अपनी संस्कृति से रूबरू हो सके ।


👉प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज प्रांगण पहुँचे सभी अतिथियों का भव्य स्वागत करते हुए संबोधित किया कि महाविद्यलाय में आयोजित युवा महोत्व के दूसरे दिन विभिन्न महाविद्यालयों से पहुँची टीमों के प्रतिभागी एक नई उर्जा के साथ अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह रहे हैं । विभिन्न महाविद्यालयों से पहुँची टीमों का पूरा सहयोग मिल रहा है । अलग - अलग मंचों पर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा से सभी दर्शकों का मन मोह लिया और सभी मंचों पर दर्शकों ने विभिन्न प्रस्तुतियों पर तालियों की गड़गड़ाहट से प्रतिभागियों में नया जोश भरा । लंबे अर्से से कोरोना काल के कारण आम जीवन में जो नीरसता का माहौल बना हुआ था , अब धीरे - धीरे जीवन में खुशियां आ रही हैं । उन्होंने कहा कि इस तरह के रंगारंग कार्यक्रमों से जहाँ विद्यार्थियों को अपने भीतर छुपी प्रतिभा प्रदर्शित करने व निखारने का अवसर तो मिलता ही है साथ ही नई उमंगों का विकास भी होता है । उन्होंने कहा कि युवा महोत्व को यूटयूब चैनल पर लाइव लाखों दर्शक एक साथ देख सकते हैं । साथ ही उन्होंने विभिन्न विद्याओं मे भाग ले रहे प्रतिभागीयों का हौंसला बढ़ाया और आह्वान किया कि इसी तरह अपने जीवन में विभिन्न क्षेत्रों में भाग ले ताकि नया सीखने का अवसर मिल । उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों को उनके जीवन में कामयाब बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहें । उन्होंने कहा कि महाविद्यालय की प्रबंधन कमेटी हमेशा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए भरसक प्रयास कर रही है ।


 इस अवसर पर फिल्म डायरेक्टर डॉ.विश्वरमण निर्मल , समाजसेवी रश्मि शिंगला , अनुभा गुप्ता , विकास बंसल , उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू , सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी डॉ.रामनिवास , डॉ.मिनाक्षी चौधरी , प्रो.सतबीर सिंह , डॉ.नीलू खालसा , डॉ.विजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे ।

नोट : यह दोनों विद्याएं कल 9 फरवरी शाम को आयोजित की गई थी जिनके परिणाम आज प्रात : काल घोषित किए गए

लाईट वोकल इंडियन -में गुरू नानक खालसा महाविद्यालय करनाल प्रथम , राजकीय महिला महाविद्यालय , करनाल द्वितीय व केवीए डी.ए.वी करनाल तृतीय स्थान पर रहा

*क्लासिकल वोकल सोलो में आर्य पीजी कॉलेज , पानीपत प्रथम , केवीए डी.ए.वी महिला महाविद्यालय , करनाल द्वितीय व राजकीय महिला महाविद्यालय , तरावड़ी तृतीय स्थान पर रहा ।


ये रहे आज प्रात : कालीन सत्र में आयोजित विधाओं के परिणाम


रसिया ग्रुप डांस में आर्य पीजी कॉलेज , पानीपत प्रथम , एस.डी पीजी कॉलेज , पानीपत द्वितीय व डी.ए.वी पीजी कॉलेज , करनाल तृतीय स्थान पर रहा ।

क्लासिकल इंस्ट्रमेंटल सोलो ( परकशन ) में आर्य पीजी कॉलेज प्रथम , राजकीय महाविद्यालय , पानीपत द्वितीय व पं.चिरंजी लाल राजकीय महाविद्याल , करनाल तृतीय स्थान पर रहा ।

हरियाणवी हास्य नाटिका में आर्य पीजी कॉलेज , पानीपत प्रथम , डी.ए.वी पीजी कॉलेज करनाल  द्वितीय व एस.डी. पीजी कॉलेज , पानीपत तृतीय स्थान पर रहा ।



ये रहे युवा महोत्सव दूसरे दिन सायंकाल सत्र के परिणाम :

मिमिक्री में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , एस.डी.कॉलेज पानीपत द्वितीय व दयाल सिंह कॉलेज करनाल तृतीय स्थान पर रहा ।
क्लासिकल इंस्टुमेंटल ( नॉन परकशन ) में के.वी.ए डी.ए.वी महिला महाविद्यालय करनाल प्रथम , आर्य पीजी कॉलेज पानीपत द्वितीय व राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल तृतीय स्थान पर रहा ।
वन एक्ट प्ले में एस.डी. पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , आर्य पीजी कॉलेज पानीपत द्वितीय व डी.ए.वी पीजी कॉलेज करनाल तृतीय स्थान पर रहा ।
ग्रुप सांग हरियाणवी राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल प्रथम , आर्य पीजी कॉलेज पानीपत द्वितीय व आई.बी कॉलेज पानीपत तृतीय स्थान पर रहा ।
ग्रुप डांस जनरल में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , गुरू नानक खालसा कॉलेज करनाल द्वितीय व एस.डी. पीजी कॉलेज पानीपत तृतीय स्थान पर रहा ।
फॉक सांग इंस्ट्रुमेंटल में आर्य पीजी कॉलेज पानीपत प्रथम , एस.डी. पीजी कॉलेज पानीपत द्वितीय व राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल तृतीय स्थान पर रहा ।
इंडियन ऑर्केस्ट्रा में आर्य पीजी कॉलेज प्रथम , राजकीय महिला महाविद्यालय करनाल द्वितीय व आई.बी कॉलेज पानीपत तृतीय स्थान पर रहा ।
सांग - की विधा का परिणाम वीरवार 11 फरवरी को प्रात : घोषित किया जाएगा ।