Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में करनाल जोन के 43 वें युवा महोत्सव का कल होगा शानदार आगाज


आर्य स्नातकोतर महाविद्यालय में मंगलवार दिनांक 9 फरवरी 2021 को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र द्वारा करनाल जोन के 43 में युवा महोत्सव का शानदार आगाज होगा । जानकारी देते प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि युवा महोत्सव के उद्घाटन सत्र पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र के उप कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा , कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डॉ.कामदेव झा बतौर मुख्य अतिथि , कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग से निदेशक डॉ. महासिंह पुनिया , गीता गुप ऑफ इंस्टीटयूशनस पानीपत के चैयरमेन एस.पी. बंसल बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे ।


महोत्सव के सायंकालीन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि जिला रजिस्ट्रार फर्म एवं सोसाईटी , पानीपत क्षितिज  कपूर , द पानीपत अर्बन को ऑपरेटिव बैंक के फांउडर एंड सी.एम.डी ओ.पी.शर्मा , उद्योगपति व समाजसेवी अशोक शर्मा , लाजपत बवेजा बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत उन्होंने बताया कि कल तीन दिन चलने वाले इस युवा महोत्सव में महाविद्यालयों के लगभग 3000 विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे । साथ ही उन्होंने बताया कि ओ.पी.शिंगला ऑडिटोरियम मंच पर उद्घाटन सत्र के दौरान कोरियोग्राफी , माइम , सोलो डांस हरियाणवी ( पुरूष वर्ग ) , सोलो डांस हरियाणवी ( महिला वर्ग ) पॉप सांग हरियाणवी , वहीं भारतेंदु मंच पर क्लासिकल डांस  सोलो . गुप सांग जनरल , रिचुअल , संस्कृत ड्रामा व कांफ्रेस  हाल मंच पर फाँक सांग हरियाणवी सोलो फाँक सांग जनरल , लाईट वोकल इंडियन , क्लासिकल वोकल सोलो विद्याओं में प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे