Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में हुआ एन.सी.सी इकाई के 5 दिवसीय कैंप का शानदार समापन


Image

आर्य कॉलेज में चल रहे एन.सी.सी इकाई के 5 दिवसीय कैंप का शानदार समापन हुआ । जिसमें सभी कैडेट्स ने ड्रील के साथ साथ शस्त्र कला सीखी और सभी कैडेट्स ने प्रमाण पत्र हासिल किए । उप - प्राचार्य डॉ. संतोष टिक्कू ने कैंप के शानदार समापन के लिए कॉलेज की एन.सी.सी इकाई के समन्वयक डॉ. विजय सिंह को शुभकामनाएं दी और सभी कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि 12 हरियाणा एन.सी.सी बटालियन सोनीपत के निर्देशानुसार वार्षिक ट्रेनिंग कैंप सी.ए.टी.सी. के आखिरी दिन का समापन सुबेदार प्रवीन के नेतृत्व में हुआ । इस कैंप में पानीपत के आर्य कॉलेज, एस.डी कॉलेज, आई.बी कॉलेज, राजकीय महाविद्यालय, इसराना, बी.पी.एस महिला विश्वविद्यालय, खानपूर के कैडेट्स ने भाग लिया । उन्होंने कहा कि इस तरह के कैंपों के आयोजनों से कैडेट्स को नया सीखने का अवसर मिलता है व देश के प्रति देशभक्ति की भावना जागृत होती है ।

इस अवसर पर सूबेदार महर सिंह, नायाब सूबेदार धर्मवीर, हवलदार अनिल कुमार समेत अन्य मौजूद रहे ।