Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में शुरू हुआ पांच दिवसीय एन.सी.सी ट्रेनिंग कैंप


Image

आर्य पी.जी कॉलेज में 12 हरियाणा एन.सी.सी बटालियन सोनीपत के निर्देशानुसार वार्षिक ट्रेनिंग कैंप सी.टी.सी का आयोजन 1 फरवरी से 5 फरवरी तक किया जा रहा है ।

 बटालियन के कमांडर एस.के सूद ने जानकारी देते हुए बताया कि कैंप में पांच महाविद्यालयों आर्य कॉलेज , एस.डी कॉलेज , आई बी कॉलेज , राजकीय महाविद्यालय इसराना व गोहाना के 202 कैडेट्सों ने भाग ले रहे हैं साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस कैंप में ओवरऑल इंचार्ज लेफ्टिनेंट श्री राजेश कुमार है जबकि बटालियन की तरफ से प्रमुख सुबेदार प्रवीन हैं । इस कैंप में कैडेटस को ड्रील और एन.सी.सी से संबंधित सामान्य और विशेष विषयों की जानकारियां दी जाएंगी ।

 कैंप के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ . जगदीश गुप्ता ने कॉलेज एन.सी.सी इकाई के समन्वयक डॉ . विजय सिंह को शुभकामनाएं दी और सभी कैडेट्स के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

 कैंप के शुभारंभ के अवसर पर आर्य कॉलेज की एन.सी.सी ईकाई के समंवयक डॉ . विजय सिंह , एस.डी कॉलेज से डॉ . बलजिंद्र , राजकीय महाविद्यालय , इसराना डॉ . बलिंद्र गलिया और राजकीय महाविद्यालय , गोहाना प्राध्यापिका अर्चना मौजूद रहे ।