Arya P.G. College, Panipat

समाचार लेखन प्रतियोगिता में प्रशांत रहा प्रथम


Image

शनिवार को आर्य पी.जी.कॉलेज में  जनसंचार विभाग की संचार एसोशिएसन के तत्वावधान में समाचार लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.दिनेश गाहल्याण, प्रो.रितु मढाढ व संदीप जोशी सहित सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी और सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित कर सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 जनवरी 1779 में भारत के पहले समाचार पत्र बंगाल गजट का प्रकाशन हुआ था, इसके संपादक जेम्स अगस्टन हिक्की थे जिसके उपल्क्षय में जनसंचार विभाग द्वारा समाचार लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। उन्होंने बताया कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को नया सीखने का अवसर मिलता है और ऐसी प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को पूरे उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता में बी.ए.एम.सी. प्रथम वर्ष के प्रशांत को प्रथम स्थान, बी.ए.एम.सी प्रथम वर्ष के ही आदर्श प्रजापति को द्वितीय स्थान और बी.ए.एम.सी की तृतीय वर्ष की छात्रा चंचल को तृतीय स्थान और वहीं बी.ए.एम.सी. प्रथम वर्ष के चिराग गर्ग को सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका हिंदी विभाग के प्रो.विजय व डॉ.सालिनी ने निभाई।

जनसंचार विभाग के प्रो.दिनेश गाहल्याण ने कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन समिति व प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर निरंतर पूरा सहयोग दिया जा रहा है ताकि विद्यार्थी अपने सही  लक्ष्य का निर्धारण कर आगे बढ सके। इस अवसर पर कॉलेज के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।