Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में 9 से 11 फरवरी को होगा करनाल जोन का युवा महोत्सव


Image
आर्य कॉलेज व कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 9 से 11 फरवरी को युवा महोत्सव का आयोजन करवाया जाएगा। शुक्रवार को आर्य कॉलेज के प्राचार्य डा. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि करनाल जोन के विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्यों व प्राध्यापकों ने आर्य कॉलेज के प्रांगण में युवा महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन किया। जिसमें युवा महोत्सव के विधाओं व मंचों के संबंध में वार्तालाप की गई। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बैठक में ड्रा निकालकर महाविद्यालयों को कोड नंबर दिए गए। उन्होंने यह भी बताया कि करनाल जोन में लगभग 72 कॉलेज हैं जिसमें से लगभग 50 महाविद्यालय भाग लेंगे। हमें उम्मीद है कि सभी महाविद्यालयों के विद्यार्थी इस युवा महोत्सव में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
आर्य कॉलेज युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी डॉ. रामनिवास ने बताया कि महाविद्यालय में युवा महोत्सव को लेकर तैयारियां चल रही हैं। युवा महोत्सव में 29 विधाओं का मंचन किया जाएगा। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र का यह 43 वां युवा महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। कोरोना को ध्यान में रखते हुए युवा महोत्सव में हर विधा के बाद मंच को सैनेटाइज करवाया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए युवा महोत्सव का लाइव प्रसारण भी किया जाएगा।
इस अवसर पर एस.डी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुपम अरोड़ा, प्राध्यापिका संगीता, राजकीय महाविद्यालय, इसराना से डॉ. बलिंद्र गुलिया, पंडित चिरंजीलाल राजकीय महाविद्यालय, करनाल से प्रो. सुरेंद्र नागिया, दयाल सिंह कॉलेज, करनाल से प्रो. बलबीर सिंह, राजकीय महाविद्यालय तरावड़ी से प्रो. हंसराज, आई बी कॉलेज से निदान सिंह, सुनित शर्मा व आर्य कॉलेज की युवा एवं सांस्कृतिक विभाग की समन्वयक प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।