Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में मनाया गया भारतीय सेना दिवस


Image

आर्य.पीजी कॉलेज पानीपत में आज शुक्रवार को कॉलेज एन.सी.सी इकाई के तत्वावधान में भारतीय सेना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज एन.सी.सी इकाई के कैडेट्स ने भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम पर कॉलेज एन.सी.सी इकाई के समन्वयक डॉ.विजय सिंह को बधाई दी व सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा भारतीय सेना देश की सरहदों पर दिन-रात देश की सुरक्षा करती है सेना के कारण ही आज हम आजाद भारत में खुली हवा में सांस ले रहे हैं। कॉलेज एन.सी.सी इकाई के समन्वयक डॉ.विजय सिंह ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में 15 जनवरी 1949 को ब्रिटिश राज के समय के भारतीय सेना के अंतिम अंगे्रज शीर्ष कमांडर से यह पदभार भारत देश के के.एम.करियप्पा ने संभाला । तभी से 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है। इस दिन पूरा देश भारतीय सेना के अदम्य साहस,उनकी वीरता,शौर्य और उनकी कुर्बानी को याद करता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के वीर सैनिक देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों को हंसकर न्यौछावर कर देते हैं। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता द्वारा एन.सी.सी के उत्कृष्ठ कैडेट्स आकाश राजपूत को सीनियर अंडर ऑफिसर,अनु ढांडा व वंदना शर्मा को अंडर ऑफिसर और सिद्वार्थ शर्मा व अंजली काद्यिान को बेस्ट कैडे्टस रैंक से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे |