Arya P.G. College, Panipat

लोहड़ी पर्व के साथ प्रतिभा खोज कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन


Image

जीटी रोड स्थित आर्य पीजी कॉलेज के प्रांगण में बुधवार को लोहड़ी के पर्व के साथ-साथ प्रतिभा खोज कार्यक्रम का भी बड़ी धूमधाम से शानदार आयोजन किया गया । कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता व अन्य स्टाफ सदस्यों ने भारतेंदु मंच के समक्ष लोहड़ी में आग जलाकर उसमें मूंगफली व रेवड़ी डालकर  भारतेन्दु मंच पर प्रतिभा खोज कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात प्रतिभा खोज कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को लोहड़ी व मकर सक्रांति की बधाई दी व सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने कॉलेज के युवा एवं सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी डॉ. रामनिवास व समंवयक मीनाक्षी चौधरी को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। मंच संचालन प्रध्यापिका आस्था गुप्ता व गरिमा ने किया। कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेन्द्र शिंगला, ने कहा कि हम सभी को मिलजुल कर अपने त्यौहार मनाने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों अपनी पढाई के साथ-साथ खेलों व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए। जिससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने का एक मंच मिल जाता है। कॉलेज प्रबंधन समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने बताया की आज का लोहडी पर्व व प्रतिभा खोज कार्यक्रम को देखकर उनको अपने कॉलेज के दिन याद आ गए। उन्होंने कहा कि बच्चों में अदभुत प्रतिभा कर संचयन है बस जरूरत उन्हें मंच देने की और हमारी प्रबंधन समिति का यह हर संभव प्रयास रहता है कि हम विद्यार्थियों को महाविद्यायल में उनकी हर जरूरत की सुविधाऐं उपलब्ध करवाएं। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि त्योहार समाज को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करते हैं। त्योहारों के मनाने से देश में सद्भावपूर्ण माहौल बनता है और राष्ट्रीय एकता को मजबूती मिलती है। साथ ही डॉ. गुप्ता ने अपने संबोधन में यह भी बताया कि प्रतिभा खोज कार्यक्रम महाविद्यालय के होनहार विद्यार्थियों के लिए प्रतिभा प्रदर्शन का शानदार मंच है। मंच पर प्रस्तुति देने से न केवल प्रतिभागियों का आत्मविश्वास बढ़ता है बल्कि  यह संपूर्ण व्यक्तित्व विकास में भी सहायक है। उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि महाविद्यालय लगातार पिछले 13 वर्षों से जोनल यूथ फेस्टिवल में ओवरऑल ट्रॉफी विजेता रहा है। गत 5 वर्षों से महाविद्यालय की टीम ने इंटर जोनल युवा महोत्सव में भी ओवरऑल ट्रॉफी हासिल की और गत तीन वर्षों से कॉलेज के विद्यार्थियों ने कुरु क्षेत्र विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्च करते हुए ऑल इंडिया इंटर युनिवर्सिटी में अपना दबदबा कायम रखते हुए हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा, हरियाणवी समूह लोक नृत्य व प्रोशेसन में भी प्रथम स्थान हासिल किया है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि महाविद्यालय का हरियाणवी ऑर्केस्ट्रा पिछले तीन वर्षों से साउथ एशिया इंटर युनिवर्सिटी में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना लोहा मनवा रहा है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की। कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य ने भी अपने संबोधन में कॉलेज स्टाफ के सभी सदस्यों के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों को भी लोहड़ी और मकर संक्राति के पर्व और प्रतिभा खोज कार्यक्र की बधाई दी।

ये रहे परिणाम

प्रतिभा खोज कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लाजवाब प्रस्तुतियां दीं। हिंदी फिल्मी गानों से लेकर, हरियाणवी  व पंजाबी संस्कृति की छठा बिखेरते हुए इन फनकारों ने ऐसी प्रस्तुतियां दी कि पूरा महाविद्यालय का पूरा प्रांगण तालियों की गडग़डाहट से गूंज उठा।

नृत्य प्रतियोगिता में नृत्य प्रतियोगिता में बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा भावना व बीसीए प्रथम वर्ष साहिल संयुक्त रूप से प्रथम ,बीबीए प्रथम वर्ष की छात्रा तन्नु व बी.कॉम प्रथम वर्ष की अंजलि सुंयुक्त रूप से द्वितीय स्थान व बी.एससी प्रथम वर्ष की निकिता बी.द्वितीय वर्ष छात्रा गुलफाना संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।

वाद्य एकल प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष से हर्ष ने प्रथम, बी.एससी तृतीय वर्ष से श्याम ने द्वितीय स्थान व बीए प्रथम वर्ष के खुश ने तृतीय स्थान हासिल किया।

मीमीक्री प्रतियोगिता में बीबीए द्वितीय वर्ष का समीर प्रथम

 म्यूजिकल  वॉकल प्रतियोगिता में- म्यूजिकल  वॉकल प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष के संदीप व साजन संयुक्त रूप से प्रथम, बीए प्रथम वर्ष के जैकी व तन्नू संयुक्त रूप से द्वितीय व बीए प्रथम वर्ष की मुस्कान व अन्नु संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहे।

प्रश्रोतरी प्रतियोगिता में बी.कॉम आनर्स की अंतिम वर्ष के वीपुल, ज्योति व बी.कॉम आनर्स प्रथम वर्ष के चिराग ने प्रथम स्थान, बी.कॉम द्वितीय वर्ष मानव बी.कॉम अंतिम वर्ष भाविक व बीए अर्थ शास्त्र प्रथम वर्ष के आशिष ने द्वितीय स्थान व बी.कॉम प्रथम वर्ष लक्ष्य बीए आनर्स अंतिम वर्ष से रवि व बीए द्वितीय वर्ष की तान्या ने तीसरा स्थान हासिल किया।

कविता पाठ प्रतियोगिता -कविता पाठ प्रतियोगिता में बी.एससी प्रथम वर्ष से आयुष कुमार व बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा शिल्पा ने संयुक्त रूप से प्रथम, अभय बी.कॉम द्वितीय वर्ष व साक्षी बी.एससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान व बी.एससी प्रथम वर्ष की रिद्वि बंसल व साक्षी बी.एससी प्रथम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।

भाषण प्रतियोगिता-भाषणा प्रतियोगिता में बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा नैंसी व बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा निशा प्रथम, बी.एससी प्रथम वर्ष की छात्रा साक्षी और बी.ए जनसंचार प्रथम वर्ष का छात्र आदर्श द्वितीय व बी.एससी प्रथम वर्ष का छात्र आयुष तृतीय स्थान पर रहा।

पेंटिग प्रतियोगिता- पेंटिग प्रतियोगिता में बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र नवप्रीत प्रथम, बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा निहारिका व छात्र पारस ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान व बी.कॉम फाइनल के छात्र आशु व बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा चेतना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्या डॉ. संतोष टिक्कू, डॉ.रामनिवास, डॉ.हरविंद्र कौर, प्रो.सतबीर सिंह, डॉ.मधु गाबा, डॉ.अनुराधा सिंह,डॉ.मीनल तालस,प्रो.रमेश शिंगला,प्रो.संदीप गुप्ता,डॉ.शिव नारायण, प्रो.राजेश गर्ग, डॉ.विजय सिंह, प्रो.मिनाक्षी चौधरी, प्रो.पंकज चौधरी सहित कॉलेज के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के सभी सदस्य मौजूद रहे।