Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस


Image

मंगलवार को आर्य पी.जी कॉलेज में इतिहास ,राजनीतिक शास्त्र विभाग,रैड रिबन इकाई व कॉलेज एन.एस.एस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया गया। विस्ताार विख्यान में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने विस्तार व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए एन.एस.एस ईकाई के समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता, इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.विजय सिंह और राजनीतिक शास्त्र विभाग की प्राध्यापिका नाजिमा को बधाई दी। उन्होंने ब्रेकथ्रू संस्था के बतौर मुख्य वक्ता पहुँचे जिला संयोजक मुकेश दिगानी , समन्वयक प्रदीप बंसल का पुष्पगुच्द देकर स्वागत किया और आभार जताया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कहा कि आज युवा वर्ग के कंधों पर देश की बागड़ोर है युवाओं को जागरूक होकर निरंतर देशहित में कार्य करने चाहिए,साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी द्वारा दिखाए मार्गों का अनुसरण करना चाहिए। डॉ.विजय सिंह ने अपने वक्तव्य के दौरान स्वामी विवेकानंद के दर्शन व जीवन वृत पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है ताकि जन-जन में सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न हो सके व एक सभ्य समाज का निर्माण हो सके। विद्यार्थियों को वीडियो प्रस्तुतियों के माध्यम से जागरूक किया गया। इस अवसर पर कॉलेज उपाचार्या डॉ.संतोष टिक्कू, डॉ रामनिवास, प्रो.सतबीर सिंह, प्रो.विवेक गुप्ता, प्रो.प्रिया गुप्ता, प्रो.अकरम,सिविल अस्पताल से रविंद्र सिंह, जसविंद्र कौर, शिव कुमार, नरेश कुमार, डॉ.आशिष, गुरूदत, सुशिल कुमार समेत अन्य मौजूद रहे।