Arya P.G. College, Panipat

भाषणण प्रतियोगिता में नैंसी व निशा प्रथम


Image
आर्य पीजी कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के पहले दिन भाषणण प्रतियोगिता, कविता पाठ प्रतियोगिता व पेंटिग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया व कॉलेज के सांस्कृतिक विभाग के प्रभारी डॉ. रामनिवास व समंवयक प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी समेत सभी स्टाफ सदस्यों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। मंच संचालन प्रो.विजय सिंह और छात्र पंकज ने किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को कॉलेज में प्रतिभा खोज कार्यक्रम के पहले दिन कविता पाठ प्रतियोगिता व पेंटिग प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया जिसमें कॉलेज के लगभग 250 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने समसायिक विषयों को अपने भाषणण व कविताओं के माध्यम से अन्य विद्यार्थियों व निर्णायक मंडल के सामने रखा। डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों को अपनी पढाई के साथ-साथ ऐसी प्रतियोगिताओं में भी अवश्य भाग लेना चाहिए जिससे विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए मंच मिले व साथ ही  उनका आत्मविश्वास भी बढ़े। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि भाषणण व कविता पाठ प्रतियोगिता में डॉ. कंचन प्रभाती, डॉ. शालिनी, प्राध्यापिका ज्योति व गरिमा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई।
ये रहे परिणाम
कविता पाठ प्रतियोगिता -कविता पाठ प्रतियोगिता में बी.एससी प्रथम वर्ष से आयुष कुमार व बी.कॉम प्रथम वर्ष की छात्रा शिल्पा ने संयुक्त रूप से प्रथम, अभय बी.कॉम द्वितीय वर्ष व साक्षी बी.एससी प्रथम वर्ष की छात्रा ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान व बी.एससी प्रथम वर्ष की रिद्वि बंसल व साक्षी बी.एससी प्रथम ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।
भाषण प्रतियोगिता-भाषण प्रतियोगिता में बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा नैंसी व बी.ए द्वितीय वर्ष की छात्रा निशा प्रथम, बी.एससी प्रथम वर्ष की छात्रा साक्षी और बी.ए जनसंचार प्रथम वर्ष का छात्र आदर्श द्वितीय व बी.एसी प्रथम वर्ष का छात्र आयुष तृतीय स्थान पर रहा।
पेंटिग प्रतियोगिता- पेंटिग प्रतियोगिता में बी.कॉम प्रथम वर्ष के छात्र नवप्रीत प्रथम, बी.कॉम द्वितीय वर्ष की छात्रा निहारिका व छात्र पारस ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान व बी.कॉम फाइनल के छात्र आशु व बी.ए प्रथम वर्ष की छात्रा चेतना ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया।
इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्या डॉ. संतोष टिक्कू , प्रो.सतबीर सिंह, डॉ.विजय सिंह,डॉ.नीलु खालसा समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।