Arya P.G. College, Panipat

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में आर्य कॉलेज पांच विधाओं में प्रथम


Image

हरियाणा सरकार के खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग के तत्वावधान में आयोजित ऑनलाईन युवा महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें आर्य कॉलेज के प्रतिभागीयों ने पानीपत जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए पांच विधाओं में प्रथम पुरस्कार जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। बुधवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने प्रतिभागीयों का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर स्वागत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही कॉलेज के युवा एवं सास्कृतिक विभाग के प्रभारी डॉ. रामनिवास,समंवयक प्रो.मीनाक्षी चौधरी समेत सभी स्टाफ सदस्यों को भी बधाई। आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने इस खास उपलब्धि पर कहा कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी हर क्षेत्र में महाविद्यालय का गौरव बढा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी प्रबंधक समिति का यही उद्देश्ये रहता की विद्यार्थियों को महाविद्यालय में हर सुविधाऐं उपलब्ध करवाई जाए जिससे वे अपने भविष्य का सही चुनाव कर सकें। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग हरियाण दरा ऑनलाईन युवा महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच विधाओं इंडियन म्यूजिक बैंड,क्लासिकल इंसटरूमेंट, पोएट्री, ट्रेडिशनल डिजाईन फिमेल, मॉर्डन डिजाईन फिमेल में प्रथम व क्लासिकल वोकल में तीसरा स्थान हासिल किया। साथ ही उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन 7-9 जनवरी को कुरुक्षेत्र के मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर में आयोजित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन भी ऑनलाइन ही आयोजित किया जाएगा। निर्णायक मंडल दिल्ली में ऑनलाइन ही विधाओं को देखकर परिणाम घोषित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी राष्ट्रीय युवा महोत्सव में भी शानदार प्रदर्शन कर अपने कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर प्रो.सतबीर सिंह, डॉ.विजय सिंह, डॉ. नीलु खालसा, अकरम खान, दिक्षा नंदा, नरेश कुमार समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।