Arya P.G. College, Panipat

हवन-यज्ञ से हुआ नववर्ष का शुभारंभ


Image
जीटी रोड स्थित आर्य पीजी कॉलेज में बुधवार को हवन-यज्ञ के साथ नववर्ष का शुभारंभ हुआ। आर्य समाज बड़ा बाजार के पुरोहित श्री प्राज्ञदेव शर्मा ने महाविद्यालय प्रांगण में यज्ञ करवाया। यज्ञ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता व सभी स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ विद्यार्थियों ने भी आहुति डाली। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर सभी विद्यार्थियों को नये साल की शुभकामनाएं दी वहीं कॉलेज की प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेन्द्र सिंगला, उप प्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयुष आर्य व सभी सदस्यों ने कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता, स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी व उनके सुखद् भविष्य की कामना की। 
प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा की वर्ष 2020 में कोरोना जैसी महामारी ने पूरे विश्व पर प्रभाव डाला है, लेकिन 2021 के वर्ष से सभी को उम्मीद है कि यह वर्ष सभी के जीवन में खुशियां लेकर आएगा। हमें मिलकर समाज में सकारात्मक सोच के साथ आगे बढऩा होगा ओर पूरे विश्व में प्रत्येक क्षेत्र में अपने देश का नाम रोशन करना होगा। उन्होंने शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेलकूद के क्षेत्र में महाविद्यालय की उपलब्धियों से विद्यार्थियों को अवगत कराया। 
डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि जहां गत वर्ष महाविद्यालय के लगभग 350 विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में स्थान बनाया वहीं इस वर्ष अभी तक घोषित विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा परिणामों में लगभग 100 विद्यार्थी केयूके की मेरिट सूची में स्थान बना चुके हैं। बड़े हर्ष का विषय है कि आर्य स्नातकोतर महाविद्यालय गत 12 वर्षों से लगातार क्षेत्रीय युवा समारोह में प्रथम रहा है और गत 5 वर्षो से महाविद्यालय की टीम ने इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में भी ओवरऑल ट्रॉफी हासिल की है और वहीं 3 वर्षो से कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र  द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय रतनावली महोत्सव में भी ओवरऑल ट्रॉफी हासिल की है। 
डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि प्रबंधन समिति की ओर से विद्यार्थियों के लिए महाविद्यालय प्रांगण में सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। यही वजह है कि महाविद्यालय के विद्यार्थी शैक्षणिक, सांस्कृतिक व खेलकूद समेत सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर बेहतर मुकाम हासिल कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अनुशासन बनाए रखें और हर रोज कुछ नया सीखने के उद्देश्य से महाविद्यालय प्रांगण में कदम रखें। यज्ञ के समापन पर विद्यार्थियों को प्रसाद भी वितरित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग के साथ-साथ विद्यार्थी भी मौजूद रहे।