Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में विभागीय साक्षरता पर वेबिनार का आयोजन


Image

आर्य कॉलेज में करियर गाइडैंस एवं प्लेसमेंट की ओर से एस.वी.वैल्थ, चंडीगढ़ के साथ मिलकर विभागीय साक्षरता पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में मुख्य वक्ता शमशेर सिंह रहें। उन्होंने विद्यार्थियों को विभागीय तकनीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अपने वक्तवय में बताया कि आज हम किस-किस विभागीय उपायों से टैक्स बचा सकते है। प्राचार्य जगदीश गुप्ता ने बताया कि समय-समय पर करियर गाइडैंस एवं प्लेसमेंट सेल इस तरह के वेबिनार करती रहती है।उन्होंने कहा कि इस वेबिनार से न सिर्फ विद्यार्थियों को शिखा मिलती है,साथ के साथ विद्यार्थी अपने और अपने परिवार की विभागीय जरूरतों को अच्छी तरह से समझ सकते है। इस सफल आयोजन में के प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने करियर गाइंडैंस एवं प्लेसमेंट सेल की इंचार्ज डॉ.सोनिया सोनी, समन्वयक आस्था गुप्ता व पंकज चौधरी को बधाई दी। आर्य कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन सुरेंद्र शिंगला, महासचिव सी.ए. कमल किशोर गर्ग व कोषायाध्यक्ष ने भी वेबिनार आयोजन को समय की मांग बताया और बधाई दी। इस वेबिनार का आयोजन जूम एप पर किया गया। इस मीटिंग में सभी कक्षाओं के 100 विद्यार्थियों ने भाग  लिया। कैरियर गाइडैंस व प्लेसमेंट के समन्वयक पंकज चौधरी व आस्था गुप्ता ने बताया कि विभागीय नियोजन एवं विभागीय तकनीकों का हमेंशा से ही महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज इस कोविड-19 के माहौल में तो इनकी जरूरत और बढ़ जाती है। हर एक को विभागीय साक्षरता की जानकारी व जागरूक होना जरूरी है। इस वेबिनार मंच का संचालन डॉ. सोनिया सोनी ने किया। इस अवसर पर डॉ. सोनिया सोनी ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ. सोनिया सोनी, प्रो. आस्था गुप्ता व प्रो. पंकज चौधरी,प्रो. रजनी शर्मा व अन्य स्टाफ मौजूद रहें।