Arya P.G. College, Panipat

एवियेशन जागरूकता पर करियर सेमिनार का हुआ आयोजन


Image

आर्य कॉलेज में शुक्रवार को कॉलेज की करियर गाइडेंस एवं प्लेसमैंट सेल द्वारा एवियेशन इंडिड संस्थान, दिल्ली के साथ मिलकर एवियेशन जागरूकता पर करियर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस सेमिनार में दिल्ली से आए डी.पी. भ्रशुंडी-पूर्व एजीएम एयरपोर्ट, उमेश बेदी-एयरपोर्ट मैनेजर, एन सलेरिया- एवियेशन इंडिड संस्थान के सह-संस्थापक ने बतौर मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। उन्होंने विद्यार्थियों को एवियेशन इंडस्ट्री के बारे में जागरूक किया व उसके लिए कौन-कौन से स्कील्स व कॉर्सिज करने चाहिए उनके बारे में विस्तार से बताया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने वक्ताओं का कॉलेज पहुंचने पर स्वागत किया और अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस महामारी के बाद जिस न्यू नॉर्मल वातावरण में हम जी रहे है और टूरिज्म इंडस्ट्री व एवियेशन इंडस्ट्री को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। इसको वापिस ऊपर उठाने के लिए एवियेशन इंडस्ट्री को कुशल कर्मचारियों की जरूरत पड़ेगी। इसी उम्मीद के साथ कॉलेज में इस करियर सेमिनार का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि समय-समय पर विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहते है। सेमिनार के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने करियर प्लेसमैंट सेल की टीम की इंचार्ज डॉ. सोनिया सोनी, समन्वयक प्रो. आस्था गुप्ता व समन्वयक प्रो. पंकज चौधरी को बधाई दी। आर्य कॉलेज मैनेजिंग कमेटी के चैयरमैन श्री सुरेंद्र शिंगला, महासचिव श्री सी.ए कमल किशोर गर्ग व कोषाध्यक्ष श्री पीयूष आर्य जी ने इस सेमिनार के सफल आयोजन पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता को बधाई दी। करियर प्लेसमैंट की टीम द्वारा बताया गया कि जल्द ही हम एवियेशन इंडिड संस्थान के साथ मिलकर शॉर्ट टर्म कोर्स व इंटर्नशिप प्रक्रिया शुरू करने जा रहे है। इस सेमिनार के आयोजन में कोरोना गाइडलाइंस का पूरा पालन किया गया। मंच संचालन करियर प्लेसमैंट टीम की इंचार्ज सोनिया सोनी द्वारा किया गया।  इस अवसर पर डॉ. सोनिया सोनी, प्रो. आस्था गुप्ता, प्रो. पंकज चौधरी व कॉलेज के सभी विभागों के स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।