Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज में मनाया गया अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस


Image

आर्य पीजी कॉलेज में आज अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने कॉलेज के एन.एस.एस समन्वयक प्रो.विवेक गुप्ता व प्रो.प्रिया गुप्ता को व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस अवसर पर एन.एस.एस समन्वयक प्रो विवेक गुप्ता ने अपने व्याख्यान में बताया कि हमें अपने मानवीय अधिकारों के प्रति जागरूक होना चाहिए व इस बारे में सभी को जागरूक भी करना चाहिए। उन्होंने बताया कि हमें दूसरों के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए व साथ ही अपने दायित्वों का भी सही से निर्वहन करना चाहिए। यू.एन.ओ ने पूरे विश्व में मानवीय अधिकारों के सरंक्षण के लिए 10 दिसंबर 1948 को अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस घोषित किया। इस अवसर पर कॉलेज को स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।