Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज के 13 विद्यार्थियों ने की नेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर किया कॉलेज का नाम रोशन


Image

आर्य कॉलेज के वाणिज्य, इंग्लिश व अर्थ शास्त्र विभाग के 13 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट)पास कर पूरे देशभर में कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश ने परीक्षा पास करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही वाणिज्य, इंग्लिश व अर्थ शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह, डॉ.मधु गाबा, डॉ.अनिल काकड़ा,प्रो.अदिती मितल के साथ सभी स्टाफ सदस्य को बधाई दी। वहीं कॉलेज की प्रंबधक समिति के सभी सदस्यों ने इस खास अवसर पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता को बधाई दी। आर्य कॉलेज प्रंबधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला ने कहा कि आर्य कॉलेज के स्नातको8ार विभागों के लगभग दस विद्यार्थी हर वर्ष राष्ट्रीय पात्रता की परीक्षा उत्तीर्ण कर देश के अलग-अलग महाविद्यालयों में अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। प्रंबधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने इस शानदार उपलब्धि पर कहा कि यह पूरे आर्य कॉलेज परिवार के लिए बड़े ही गर्व की बात है की एक साथ 13 विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास कर आर्य कॉलेज का नाम पूरे भारत वर्ष में रोशन किया। उन्होंने कहा कि इस शानदार परिणाम का श्रेय इन विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत व प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन  को जाता है। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वाणिज्य विभाग की छात्रा साक्षी खुराना ने लगातार चार बार नेट की परीक्षा उतीर्ण करने के साथ-साथ जे.आर.एफ भी उत्तीर्ण किया, वहीं छात्रा जागृति रानी ने दो बार, गरिमा, अंजलि ,नम्रता अरोड़ा, सोनम बतरा, हिमांशी बजाज, दीक्षा गाबा, इंग्लिश विभाग की छात्रा चणिका, अर्थ शास्त्र विभाग के छात्र अमित व छात्रा ज्योति ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट)पहली बार में ही उत्तीर्ण कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इसके साथ डॉ. गुप्ता ने बताया की इन विद्यार्थियों के साथ-साथ महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के प्राध्यापक प्रो. राजेश टूर्ण  व कंप्यूटर विभाग की प्राध्यापिका गीता ने भी नेट की परीक्षा पास की। साथ ही प्राचार्य ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है की ये सभी विद्यार्थी भविष्य में भी ऐसे ही सफलता हासिल करते रहेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष स्नातकोतर कक्षाओं में पढऩे वाले विद्याार्थियों के लिए महाविद्यालय के पुस्तकालय में नेट की परीक्षा उतीर्ण करने के लिए अलग से सुविधा उपल4ध करवाई जाएगी ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी इस सुविधा का लाभ उठा सकें। सभी विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता श्रेय अपने माता पिता के साथ-साथ अपने प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन को भी दिया। इस अवसर पर कॉलेज की उपप्राचार्या डॉ.संतोष टिक्कू, डॉ.रामनिवास, प्रो.सतबीर सिहं, डॉ.मधु गाबा, डॉ.अनिल काकड़ा, प्राध्यापिका मीनाक्षी चौधरी, प्रो. आस्था गुप्ता, प्रो. राजेश गर्ग, मनीषा ढुढेजा, प्रो. पंकज चौधरी समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।