Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज की ज्योति और अमित की नेट की परीक्षा उत्तीर्ण


आर्य कॉलेज के अर्थ शास्त्र विभाग के दो विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट)पास कर कॉलेज का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश ने परीक्षा पास करने वाले दोनों विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही अर्थ शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह के साथ सभी स्टाफ सदस्य को बधाई दी। वहीं कॉलेज की प्रंबधक समिति के सभी सदस्यों ने इस खास अवसर पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता को बधाई दी।
प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अर्थ शास्त्र विभाग के एम.ए अंतिम वर्ष के छात्र अमित व छात्रा ज्योति ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा(नेट)पहली बार में ही उत्तीर्ण
कर कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होंने यह भी बताया की ये दोनों केयूके की सूची में भी अपना नाम स्थान दर्ज करवा चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है की ये विद्यार्थी भविष्य में भी ऐसे सफलता हासिल करते रहेंगे।
दोनों विद्यार्थियों अमित व ज्योति ने अपनी इस सफलता श्रेय अपने माता पिता के साथ-साथ अपने प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन को भी दिया।
इस अवसर पर कॉलेज की उपप्राचार्या डॉ.संतोष टिक्कू, प्रो.रमेश शिंगला, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ.वर्षा, प्राध्यापिका अंजू मलिक समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।