Arya P.G. College, Panipat

16 विद्यार्थियों ने बनाया मेरिट सूची में स्थान


Image

वीरवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बी.एससी मेडिकल सांइस, बी.एससी कम्प्यूटर सांइस, बी.कॉम ऑनर्स, बी.सी.ए छठे समेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए। जिसमें आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने आशा के अनुरूप शानदार परिणाम देते हुए बी.एससी मेडिकल सांईस व बी.कॉम ऑनर्स में कॉलेज की दो छात्राओं ने प्रथम व कुल 16 विद्यार्थियों ने केयुके की मेरिट सूची में नाम दर्ज करवाया। कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. गीताजंली धवन, वाणिज्य की विभागाध्यक्षा डॉ. मधु गाबा व कम्प्यूटर विभाग विभागाध्यक्षा प्रो. अदिति मित्तल समेत सभी स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। वहीं कॉलेज की प्रबंधक समिति के सभी सदस्यों ने इस शानदार अवसर पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता को भी बधाई।

आर्य कॉलेज की प्रबंधक समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी दिन प्रतिदिन नये-नये कीर्तिमान स्थापित कर महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। हमें अपने विद्यार्थियों पर गर्व और ये विश्वास भी है कि ये विद्यार्थी भविष्य में भी इसी प्रकार से महाविद्यालय का नाम रोशन करते रहेंगे।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वीरवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बी.एससी मेडिकल सांईस, बी.एससी कम्प्यूटर सांइस, बी.कॉम ऑनर्स, बी.सी.ए छठे समेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किए। बी.कॉम ऑनर्स अन्तिम वर्ष के परीक्षा परिणम मे कॉलेज की छात्रा जिया ने 3457 अंकों के साथ प्रथम स्थान, छात्रा काजल दिंबला ने 3311 अंकों के साथ चतुर्थ स्थान, शिवानी गुप्ता ने 3305 अंकों के साथ पांचवां स्थान, तान्या ने 3300 अंकों के साथ सातवां स्थान, बरखा ने 3280 अंकों के साथ आठवां स्थान, पूजा जैन ने 3275 अंकों के साथ दसवां स्थान, दिव्या गोयल ने 3263 अंकों के साथ बाहरवां स्थान, रूपाली ने 3259 अंकों के साथ तेहरवां स्थान व विशाखा गुप्ता ने 3255 अंकों के साथ चौहदवां स्थान हासिल किया, वहीं बी.कॉम एप्लिकेशन में सोनाली ने 2999 अंकों के साथ पांचवां स्थान हासिल किया। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि बी.एससी कम्प्यूटर सांइस के छठे समेस्टर के परीक्षा परिणाम में कॉलेज की छात्रा जानवी ने मेरिट सूची में 2577 अंकों के साथ प्रथम, छात्रा पूजा ने 2502 अंकों के साथ पांचवां स्थान, दीपिका नागपाल ने 2500 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बी.एससी मेडिकल सांइस के छठे समेस्टर के परीक्षा परिणाम में छात्रा मुस्कान ने 2528 अंकों के साथ मेरिट सूची में ग्याहरवां स्थान व प्रिंसी गर्ग ने 2525 अंकों के साथ तेहरवां स्थान हासिल किया। और वहीं बी.सी.ए अंतिम वर्ष के परीक्षा परिणाम में छात्रा नुपूर ने 3330 अंकों के साथ पहंद्रवां स्थान हासिल किया।

इस अवसर पर कॉलेज उपाचार्या डॉ. संतोष टिक्कू, डॉ. रामनिवास, प्रो.सतबीर सिंह, प्राध्यापिका मिनक्षी चौधरी,आस्था गुप्ता, मनीषा ढुढेजा, प्रो.पंकज चौधरी समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

प्राचार्य