Arya P.G. College, Panipat

कॉलेजों में 28 अक्तूबर से होगी ओपन काउंसलिंग


कॉलेजों में 28 अक्तूबर से होगी ओपन काउंसलिंग

मैरिट के आधार पर रिक्त सीटों पर होंगे दाखिले : डॉ. जगदीश गुप्ता


बी.ए, बी.कॉम, बी.एससी, बी.ए.मास कम्युनिकेशन, बी.टी.एम, फैशन डिजाइनिंग समेत प्रथम वर्ष में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की २8 अक्तूबर को ओपन काउंसलिंग होगी। आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा उच्चतर शिक्षा निदेशालय, पंचकुला ने निर्देश जारी किए है कि जिन विद्यार्थियों का दाखिला अभी तक किसी भी महाविद्यालय में नहीं हुआ है तो उनके लिए २8 तारीख को ओपन काउंसलिंग में दाखिला लेने का अवसर है। उन्होंने बताया कि २8 तारीख बुधवार को जो विद्यार्थी महाविद्यालय में दाखिला लेना चाहते हैं वो विद्यार्थी कॉलेज प्रागंण में 12 बजे तक पहुंचकर ओपन काउंसलिंग में व्यक्तिगत रूप से अपनी उपस्थिती दर्ज करवाएं। उन्होंने यह भी बताया कि ओपन काउंसलिंग में भी मैरिट के आधार पर ही रिक्त सीटों पर दाखिला मिलेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि 28 तारीख के बाद भी सीटें रिक्त रहती है तो २9 अक्तूबर को भी ओपन काउंसलिंग करवाकर मैरिट के आधार पर ही दाखिले मिल सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी ओपन काउंसलिंग में दाखिला लेने के लिए आएंगे वो विद्यार्थी अपने साथ सभी ओरिजनल डॉक्यूमेंट, पासपोर्ट साइज फोटो व दाखिले के लिए आवेदन किए हुए फॉर्म का प्रिंट आउट भी साथ अवश्य लेकर आएं। और वहीं  फीस भी नकद जमा की जाएगी।

प्राचार्य