Arya P.G. College, Panipat

केयूके की मेरिट सूची में छाए आर्य पीजी कॉलेज के 5 विद्यार्थी


कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय द्वारा घोषित बी.टी.एम विभाग के चतुर्थ स्मैस्टर के परीक्षा परिणामों में आर्य पीजी महाविद्यालय के बी.टी.एम विभाग के विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय मैरिट सूची में अपना स्थान बनाया। इस सफलता के लिए कॉलेज प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बी.टी.एम विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अंकुर मितल सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। जानकारी देते हुए प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बताया कि केयूके द्वारा बी.टी.एम विभाग के चतुर्थ स्मैस्टर के घोषित परीक्षा परिणामों में दीप अरोड़ा ने 600 में से 506 अंक लेकर विश्वविद्यालय में दूसरा स्थान, राज आर्यन  ने 600 में से 487 अंकों के छठा साथ स्थान,पूजा ने 600 में से 475 अंकों के साथ बांहरवा स्थान, तमन्ना ने 600 में  473 अंकों के साथ चौदहवाँ स्थान, अभिषेक ने 600 में से 471 अंकों के साथ पंद्रहवाँ  प्राप्त किया। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की व बधाई दी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में बढ़-चढ़ कर भाग ले रहे हैं व जीत दर्ज कर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं जोकि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि हमें अपने भविष्य में मंजिल को निर्धारित कर निरंतर प्रयासरत रहना चाहिए। हमें अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करना चाहिए। प्रो. अंकुर मितल ने कहा कि हमारा निरंतर प्रयास रहता है कि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके जिसके लिए महाविद्यालय द्वारा समय समय पर भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्रो.अंकुश दुहन, प्राध्यापिका सुमन सिंगला, रेनू रानी सहित अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।