Arya P.G. College, Panipat

आर्य पीजी कॉलेज के 28 विद्यार्थियों ने बनाया केयूके की मेरिट सूची में स्थान


आर्य पीजी कॉलेज के 28 विद्यार्थीयों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित किए गए बी.कॉम व बीबीए के दूसरे व चतुर्थ  समेस्ट के परीक्षा परिणामों शानदार प्रदर्शन करते हुए  मेरिट सूची में स्थान प्राप्त कर कॉलेज का नाम रोशन किया। मेरिट सूची में स्थान पाने वाले सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने बधाई दी व सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने इस शानदार सफलता के लिए वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ.मधु गाबा सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। इसके साथ ही आर्य कॉलेज की प्रबंधक समीति के अध्यक्ष सुरेंद्र शिंगला, उपप्रधान यशपाल मितल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयुष आर्य समेत सभी सदस्यों ने प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता को इस शानदार अवसर पर बधाई दी।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित बी.कॉम चतुर्थ समैस्टर के परीक्षा परिणामों में महाविद्यालय की होनहार छात्रा आंचल ने 633 अंकों के साथ केयूके की मेरिट सूची में प्रथम स्थान, हिमांशी ने 619 अंकों के साथ आठवां स्थान प्रीति,पूनम ने 618 अंकों के साथ संयुक्त रूप से नौवां स्थान, काजल, दिव्या सचदेवा व शिवानी ने 615 अंकों के साथ ग्याहरवां स्थान आरती रानी ने 614 अंकों के साथ बाहरवां स्थान साक्षी जैन ने 613 अंकों के साथ तेहरवां स्थान नितिन, अवि, अमीषा व शिवानी मेहता ने 612 अंकों के साथ चौहदवां स्थान व नेहा ने 611 अंकों के साथ पहन्द्रवां स्थान प्राप्त किया। वहीं बी.कॉम द्वितीय समेस्टर मे कॉलेज की छात्रा प्रियंका ने 554 अंकों के साथ केयूके की मेरिट सूची में तीसरा, प्रेरणा बजाज ने 546 अंकों के साथ छठा, सुरभि ने 544 अंकों के साथ सातवां, चिराग जैन ने 536 अंकों के साथ बाहरवां, प्रियंका व सारिया ने 534 अंकों के साथ संयुक्त रूप से चौहदवां स्थान  प्राप्त किया। उन्होनें बताया कि बीबीए चतुर्थ समेस्टर के परीक्षा परिणाम में कॉलेज के छात्र तुषार शिंगला ने 580 अंक हासिल कर केयूके की मेरिट सूची में प्रथम, भरत तनेजा ने 566 अंकों के साथ छठा, राघव ने 564 अंकों के साथ आठवां, अरूण व अंकुर गुगलानी ने  557 अंक लेकर संयुक्त रूप से  ग्याहरवां व नेहा ने 553 अंकों के साथ चौहदवां स्थान हासिल किया व बीबीए द्वितीय समेस्टर के परीक्षा परिणाम में कॉलेज की छात्रा शीतल ने 585 अंक लेकर केयूके की मेरिट सूची में तीसरा स्थान व छात्र संचित ने 562 अंक लेकर ग्याहरवां स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। साथ ही उन्होनें बताया कि भविष्य में आगे बढऩे के लिए कड़ी मेहनत व निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए व मंजिल को निर्धारित करके ही आगे बढऩा चाहिए तभी हम निश्चित तौर पर सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

प्राचार्य