Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज के चार विद्यार्थियों का एयरफोर्स में हुआ चयन


आर्य पीजी कॉलेज के चार विद्यार्थियों ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए एयरफोर्स द्वारा निकाली भर्ती प्रक्रिया में अपने खेल व एनसीसी के सार्टीफिकेट की बदोलत शानदार प्रदर्शन करते हुए एयरफोर्स में ज्वाईनिंग हासिल की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने चारों चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की व साथ ही शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी, डॉ. राजेश टूर्ण व राजेन्द्र देशवाल को बधाई दी। वहीं इस शानदार अवसर पर आर्य कॉलेज की प्रबंधक समिति के प्रधान सुरेंद्र शिंगला, उप प्रधान यशपाल मितल, महसचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य समेत सभी सदस्यों ने प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता समेत पूरे आर्य कॉलेज परिवार को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने बताया कि कॉलेज के बीए तृतीय वर्ष के छात्र जसविंद्र सिंह (बास्केट बॉल) बीए द्वितीय वर्ष के छात्र राहुल (क्रिकेट) बी.एससी तृतीय वर्ष के छात्र नितेश गुलिया (एनसीसी) बी.एससी तृतीय वर्ष के छात्र प्रवीन शर्मा (एनसीसी) व अपनी खुद की काबिलियत के बदोलत एयरफोर्स में चयन हुआ है। चारों विद्यार्थी महाराष्ट्र के बेलगाम में ट्रेनिंग करने जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष भी आर्य कॉलेज के लगभग 40 विद्यार्थी स्र्पोटस कोटे से भर्ती हो कर विभिन्न सरकारी विभागों में अपनी सेवाऐं दे रहे हैं। उन्होनें यह भी कहा कि कॉलेज में विद्यार्थियों को पढाई के साथ-साथ खेलों व सास्ंकृतिक गतिविधियों में भी अपनी रूची दिखानी चाहिए।

इस अवसर पर कॉलेज की उपाचार्या डॉ. संतोष टिक्कू, डॉ. रामनिवास, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. नरेश सैनी, डॉ. अनुराधा सिंह, प्रो. सतबीर सिंह, डॉ. राजेश टूर्ण समेत अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।