Arya P.G. College, Panipat

आर्य पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने फहराया तिरंगा


Image

जीटी रोड स्थित आर्य पीजी कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने राष्ट्रीय-ध्वज फहराया। प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने महाविद्यालय के शिक्षक वर्ग, गैर शिक्षक वर्ग व सभी विद्यार्थियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं। डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि भारत देश को आजाद करवाने में देश वीर जवानों व महापुरूषों का योगदान सराहनीय है। शहीदों की कुर्बानी की वजह से हमें आजादी मिली और आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। ऐसे में हम सभी देशवासियों की यह जिम्मेदारी बनती है कि हम शहीदों के सपनों के भारत का निर्माण करें और उनकी शहादत को व्यर्थ न जाने दें। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना वायरस लड़ रहा है तो हमें भी इससे डरना नहीं इससे लड़ कर हराना है साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वाक्य को दोहराते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर आपदा को अवसर में बदलना  है व साथ ही दो गज की दूरी बना कर इस वायरस की चैन को तोडऩा है।

डॉ. जगदीश गुप्ता ने कहा कि युवा वर्ग के कंधों पर देश की बागड़ोर है। हमें हमेशा राष्ट्र के प्रति नि:स्वार्थ भाव से समर्पित होकर कार्यरत रहना चाहिए। ऐसा करके ही हम एक आदर्श समाज व श्रेष्ठ भारत का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर कॉलेज के स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।

प्राचार्य