Arya P.G. College, Panipat

आर्य कॉलेज के पांच विद्यार्थी के यूके की मेरिट सूची में


आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए बी.ए मास कम्यूनिकेशन के तीसरे समेस्टर के परीक्षा परिणाम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में पांच स्थानों पर कब्जा कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दिनेश गाहल्याण, प्रो.संदीप, प्राध्यापिका रितु मढाढ, एकता नंदा व अंकित नारंग को बधाई दी। इसके साथ ही आर्य कॉलेज की प्रबंधक समीति के अध्यक्ष सुरेंद्र शिंगला, उपप्रधान यशपाल मितल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयुष आर्य समेत सभी सदस्यों ने प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता को इस शानदार अवसर पर बधाई दी।

प्रबंधन समिति के महासचिव सीए कमल किशोर ने कहा कि आर्य कॉलेज के विद्यार्थी साल दर साल केयूके की मेरिट सूची अपने महाविद्यालय के मेरिट ग्राफ को बढाते ही जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे महाविद्यालय के विद्यार्थी पढाई के साथ-साथ खेलों और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अपने महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंने इस  शानदार उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों की कडी मेहनत व कॉलेज के प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन को दिया।

प्राचार्य डॉ. जगदीश ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जुलाई वीरवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने बी.ए मास कम्यूनिकेशन के तीसरे समेस्टर के परीक्षा परिणाम घोषित किया जिसमें आर्य कॉलेज विद्यार्थियों ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए कॉलेज की छात्रा अन्नु कौशिक ने बी.ए मास कम्यूनिकेशन के तीसरे  समेस्टर में 391 अंक लेकर केयूके की मेरिट सूची में दूसरा स्थान, शिवानी त्यागी ने 390 अंकों के साथ तीसरा स्थान, वंदना ने 383 अंकों के साथ आंठवां स्थान, पूजा घणघस ने 379 अंकों के साथ दंसवां स्थान, छात्र रविंद्र ने 376 अंकों के साथ ग्याहरवां स्थान हासिल किया। साथ ही उन्होनें यह भी बताया की सत्र 2019-20 के अभी तक आए परीक्षा परिणामों में आर्य कॉलेज के लगभग 260 विद्यार्थियों ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र की मेरिट सूची में स्थान बनाकर कॉलेज के साथ-साथ अपने माता पिता व अपने प्राध्यापकों का नाम रोशन किया है।

इस अवसर पर प्रो. पंकज चौधरी, प्रों अंकुर मितल, प्रो.राजेश टूर्ण, प्रो. दिनेश गाहल्याण, प्रो.संदीप, प्राध्यापिका रितु मढाढ, एकता नंदा व अंकित नारंग समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।