Arya P.G. College, Panipat

ऐडमिशन हेल्प डेस्क पर दाखिले संबधित विद्यार्थी ले रहे हैं जानकारी


Image

प्रोफेशनल कॉर्सो में ज्यादा रुचि ले रहे विद्यार्थी

पानीपत - आर्य पीजी कॉलेज में स्नातक की कक्षाओं में दाखिला लेने संबधित बनाए गए हेल्प डेस्क पर विद्यार्थी ऐडमिशन संबधित जानकारियां ले रहे हैं। ये कहना है आर्य कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता का। डॉ. जगदीश गुप्ता ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि जिन विद्यार्थियों का बाहरवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आ चुका है वो विद्यार्थी आर्य कॉलेज में बने हेल्प डेस्क पर दाखिला संबधित जानकारियां लेने आ रहे हैं। विद्यार्थियों में अगली कक्षा में दाखिला लेने का जबरदस्त उत्साह है। ज्यादातर विद्यार्थी फॉर्म कब निकलेंगें, आर्य कॉलेज में कौन-कौन से कॉर्स हैं और उन सभी कॉर्सो की फीस कितनी हैं इत्यादि की जानकारी ले रहे हैं।

हेल्प डेस्क समन्वयक प्रो. पंकज चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ज्यादातर विद्यार्थी जनरल कॉर्सो की अपेक्षा प्रोफेशनल कॉर्स, जैसे: बीबीए, बीए.मास. कम्युनिकेशन, बीटीएम व फैशन डिजाइनिंग के कॉर्सो में ज्यादा रूचि दिखा रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हमें ऐसे कॉर्स करने है जिनमें जल्दी जॉब मिल जाए।

प्राचार्य